पाकिस्तान में 14 रुपये तक बढ़ सकते हैं पेट्रोल के दाम

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 16, 2023

नकदी संकट से जूझ रही पाकिस्तान सरकार पेट्रोल की कीमतों में 10-14 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ोतरी करने जा रही है। इससे पहले से ही आसमान छूती महंगाई से त्रस्त जनता पर और बोझ पड़ेगा। द न्यूज इंटरनेशनल ने उद्योग जगत के सूत्रों के हवाले से पेट्रोलियम उत्पादों के दाम बढ़ने की आशंका जताई है। इसके मुताबिक, “संघीय सरकार वैश्विक बाजारों में बढ़ती तेल कीमतों का हवाला देते हुए पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतें बढा सकती है।” पाकिस्तान सरकार हर पखवाड़े पेट्रोलियम कीमतों की समीक्षा करती है।

पिछली समीक्षा के विपरीत यदि सरकार विनिमय दर घाटे को भी समायोजित करती है तो यह बढ़ोत्तरी 14 रुपये प्रति लीटर तक हो सकती है। पिछली बार सरकार ने डॉलर के मुकाबले पाकिस्तानी रुपये के कमजोर होने का बोझ जनता पर नहीं डाला था। पाकिस्तान में पेट्रोल की तेल डिपो पर मौजूदा कीमत 272 रुपये प्रति लीटर है। अगर सरकार ने तेल की वैश्विक मूल्य वृद्धि का बोझ उपभोक्ताओं पर डाला तो यह कीमत 286.77 रुपये प्रति लीटर तक हो सकती है। सरकार पेट्रोल पर शून्य सामान्य बिक्री कर के साथ 50 रुपये प्रति लीटर का उपकर भी लगाती है। हालांकि हाई-स्पीड डीजल के दाम में कोई बदलाव होने की संभावना कम है। अगर सरकार विनिमय दर घाटे को समायोजित नहीं करती है तो डीजल की कीमत में 15 रुपये प्रति लीटर तक की गिरावट हो सकती है।

प्रमुख खबरें

Parliament diary: अडानी और संभल मुद्दे पर गतिरोध बरकरार, वक्फ बिल पर बढ़ा JPC का कार्यकाल

Kartik Aaryan ने नाम जुड़ी बड़ी उपलब्धि! सिंघम अगेन से टक्कर के बाद भी Bhool Bhulaiyaa 3 ने कमाई में झंड़े गाड़े

Finance Ministry कच्चे तेल, ईंधन निर्यात पर अप्रत्याशित लाभ कर की प्रभावशीलता की करेगा समीक्षा

बांग्लादेश कोर्ट ने इस्कॉन प्रतिबंध पर लगाने से किया इनकार, सरकार को दे डाली बड़ी नसीहत