FIFA 2018: पेरू ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर किया विश्व कप से बाहर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 27, 2018

सोची। आस्ट्रेलिया के विश्व कप अभियान का आज यहां निराशाजनक अंत हुआ जब पेरू ने आंद्रे कैरिलो और पाउलो गुरेरो के गोल की बदौलत ग्रुप सी मैच में उसे 2-0 से हराकर बाहर का रास्ता दिखा दिया। वर्ष 2006 के बाद नाकआउट में पहली बार जगह बनाने की किसी भी तरह की उम्मीद जीवंत रखने के लिए आस्ट्रेलिया को हर हाल में यह मैच जीतने की जरूरत थी। फिश स्टेडियम में हालांकि कैरिलो ने 18 वें मिनट में पेरू को बढ़त दिलाई ओर फिर दूसरे हाफ की शुरूआत में गुरेरो ने एक और गोल दागकर आस्ट्रेलिया की रही सही उम्मीद भी तोड़ दी।

इस जीत से पेरू की टीम तीन अंक के साथ तीसरे स्थान पर रही जबकि आस्ट्रेलिया की टीम इस ग्रुप में एक भी मैच नहीं जीतने वाली एकमात्र टीम रही। आस्ट्रेलिया ने दो हार और एक ड्रा से एक अंक हासिल किया और टीम अंतिम स्थान पर रही। पेरू की टीम इस मैच से पहले ही विश्व कप से बाहर हो चुकी थी लेकिन उसने अपने दमदार खेल से आज सबका दिल जीत लिया। ग्रुप सी से फ्रांस की टीम तीन मैचों में दो जीत और एक ड्रा से सात अंक जुटाकर शीर्ष पर रही। डेनमार्क ने तीन मैचों में एक जीत और दो ड्रा से पांच अंक जुटाकर ग्रुप में दूसरे स्थान पर रहते हुए नाकआउट में प्रवेश किया।

मैच के लिए पेरू के दर्शक बड़ी संख्या में पहुंचे थे और वह उस समय खुश से झूम उठे जब कैरिलो ने 18 वें मिनट में पहला गोल किया जो 1982 के बाद विश्व कप में टीम का पहला गोल भी है। वर्ष 1978 में अर्जेन्टीना में ईरान पर 4-1 की जीत के बाद विश्व कप में यह पेरू की पहली जीत है।

प्रमुख खबरें

खेल रत्न, अर्जुन और द्रोणाचार्य अवॉर्ड विजेताओं की पूरी लिस्ट, जानें किसे मिला कौन सा पुरस्कार

Election year in Canada: विपक्षी कंजर्वेटिव पार्टी को मिल रहा 50% सपोर्ट, ट्रूडो को लग सकता है झटका

गाजा पर इजरायल का सबसे घातक हवाई हमला, बच्चों समेत 18 की मौत, 24 घंटे में 30 से ज्यादा की मौत

नए साल पर PM Modi का संकल्प जुमलों से कम नहीं, मल्लिकार्जुन खड़गे का केंद्र पर वार