By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 02, 2021
सड़क निर्माण की जांच की मांग करते हुए एक व्यक्ति ने शुक्रवार शाम यहां केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के आवास के बाहर जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया।
पुलिस ने यह जानकारी दी। राणा प्रताप नगर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि हालांकि सुरक्षाकर्मियों ने व्यक्ति को समय रहते रोक दिया।
अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले के मेहकर निवासी विजय एम पवार ने दो-तीन दिन पहले पत्र लिखकर शेगांव-खामगांव पालखी सड़क के निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किए जाने का आरोप लगाते हुए इसकी जांच कराने की मांग की थी।
उन्होंने मांग पूरी नहीं होने पर गडकरी के आवास के बाहर आत्महत्या करने की धमकी दी थी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि धमकी के बाद केंद्रीय मंत्री के घर के बाहर अतिरिक्त पुलिसकर्मी तैनात किये गये थे।
उन्होंने बताया कि पवार शुक्रवार शाम करीब पांच बजे गडकरी के आवास के पास पहुंचे और जहर खाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें तुरंत काबू कर लिया। पवार को सरकारी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई गई है।
अधिकारी ने बताया कि पवार के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 309 (आत्महत्या का प्रयास) के तहत मामला दर्ज किया जाएगा।