EVM पर लोगों को विश्वास कम हुआ, मतपत्रों की व्यवस्था बहाल हो: Udit Raj

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 21, 2024

नयी दिल्ली। कांग्रेस नेता उदित राज ने मंगलवार को दावा किया कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) को लेकर कई तरह के प्रश्न एवं संदेह खड़े हो रहे हैं तथा ऐसे में इस मुद्दे पर आगामी 22 फरवरी को विभिन्न संगठनों के लोग प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि मतपत्रों के जरिये मतदान की व्यवस्था बहाल होनी चाहिए। उदित राज ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘ कांग्रेस पार्टी और ‘इंडिया’ गठबंधन के नेता निर्वाचन आयोग से मिलने की कोशिश कर रहे हैं, उन्हें उन्हें अब तक समय नही दिया गया है। उनका कहना था, ‘‘22 फरवरी को जंतर-मंतर पर ईवीएम के विषय पर धरना-प्रदर्शन शुरू करने का निर्णय लिया गया है।’’ कांग्रेस नेता ने दावा किया, ‘‘ईवीएम पर जनता का भरोसा आज से कम कभी नहीं रहा। ऐसा इसलिए है क्योंकि ईवीएम ब्लैक-बॉक्स है।’’ उन्होंने कहा कि यह जरूरी है कि भारत मतपत्रों की व्यवस्था की ओर लौट आए।

प्रमुख खबरें

Chhattisgarh Encounter Naxals | छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई

एक रिसर्च से पता चला, रोजाना 5 मिनट सरल एक्सरसाइज करने से ब्लड प्रेशर को मैनेज किया जा सकता है

Delhi में शुरू हुई कांग्रेस की न्याय यात्रा, चुनाव से पहले 70 विधानसभा सीटों को करेगी कवर

The Witcher से लेकर Game of Thrones तक, ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखने के लिए सर्वश्रेष्ठ हॉलीवुड फैंटेसी ड्रामा