उत्तर प्रदेश में झुलसाने वाली धूप और थपेड़ों से लोग बेहाल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 25, 2016

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में लोग झुलसाने वाली धूप और गरम थपेड़ों से बेहाल हैं। आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य के आगरा मण्डल में दिन के तापमान में बढ़ोतरी हुई। इस अवधि में इलाहाबाद तथा मुरादाबाद मण्डलों में दिन का तापमान सामान्य से अधिक दर्ज किया गया। पिछले 24 घंटे के दौरान बस्ती एक बार फिर राज्य का सबसे गर्म स्थान रहा जहां अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।

 

अगले 24 घंटे के दौरान भी ऐसा ही मौसम बना रहने का अनुमान है। झुलसाती धूप और लू के थपेड़ों की वजह से लोग दिन में घर से बाहर निकलने से बच रहे हैं। हालांकि गनीमत यह है कि उमस ना होने के कारण लोगों को पंखे और कूलर से राहत मिल रही है। परेशान करती गर्मी के साथ प्रदेश में बिजली की मांग भी कुलांचे भर रही है। आपूर्ति कम होने की वजह से जगह-जगह बिजली की कटौती से पहले ही गर्मी से परेशान लोगों की दुश्वारियां और बढ़ गयी हैं। बिजली विभाग के सूत्रों के अनुसार प्रदेश में बिजली की मांग रविवार को 15 हजार मेगावाट के स्तर तक पहुंच गयी। एक हफ्ते के दौरान ऐसा दूसरी बार हुआ है। विद्युत विभाग इस मांग की पूर्ति करने के लिये पूरी ताकत लगा रहा है।

प्रमुख खबरें

अमेरिका के लिए परिदृश्य बेहतर, पर वैश्विक वृद्धि दर नरम रहने का अनुमान: International Monetary Fund

स्थानीय स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए भारत ने ड्रोन के आयात पर प्रतिबंध लगाया: Ram Mohan Naidu

बिहार सरकार क्रिकेट स्टेडियम के विकास के लिए BCCI के साथ समझौता करेगी

एमएनएफ ने Lengpui airport को भारतीय वायुसेना को सौंपने की योजना का किया विरोध