लोग अपने आसपास मच्छरों को पनपने से रोकें : केजरीवाल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 15, 2019

नयी दिल्ली। दिल्ली सरकार के ‘10 हफ्ते, 10 बजे 10 मिनट’ अभियान को तेज करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनके कैबिनेट सहयोगियों ने रविवार को कुछ इलाकों का दौरा किया और लोगों से अपने आसपास मच्छरों को पनपने से रोकने की अपील की। पश्चिम दिल्ली के त्रिनगर इलाके में दौरे के बाद, केजरीवाल ने दावा किया कि अभियान अब तक ‘कामयाब’ रहा और डेंगू के मामले कम हुए हैं। एक सितंबर को शुरू किए गए अभियान के तहत लोगों से अपील की गई है कि वह हर रविवार को सुबह 10 बजे 10 मिनट देकर नालियों में ठहरे हुए पानी को साफ करें जिसमें मच्छर पैदा हो सकते हैं। यह अभियान मध्य नवंबर में खत्म होगा।

 

 इसे भी पढ़ें: मनोज तिवारी ने केजरीवाल को लिखा पत्र, सम-विषम योजना का किया विरोध

 

केजरीवाल ने कहा, ‘‘ मुझे बड़ी खुशी है कि यह अभियान अब तक सफल रहा है और डेंगू फिलहाल नियंत्रित है। बीते तीन-चार साल के दौरान डेंगू के कई मामले आए थे। बीमारी के चक्र के मुताबिक, इस बार डेंगू के बड़े पैमाने पर फैलने का अंदेशा था लेकिन आंकड़े बता रहे हैं कि डेंगू दिल्ली में काफी कम हुआ है।’’ उन्होंने त्रिनगर में कहा कि डेंगू मच्छर का दायरा 200 मीटर होता है। अगर लोग अपने घरों में मच्छर का प्रजनन रोकें और पड़ोसियों को इसके लिए प्रत्साहित करें तो दिल्ली इस बीमारी से बच सकती है।

इसे भी पढ़ें: केजरीवाल की ऑड-ईवन स्कीम पर केंद्र को आपत्ति, गडकरी बोले- इसकी जरूरत नहीं

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने अपने घर का निरीक्षण किया और अपने निर्वाचन क्षेत्र पांडव नगर में दौरा कर लोगों से भी ऐसा ही करने को कहा। स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन ने अपने निर्वाचन क्षेत्र शकूर बस्ती के पश्चिम विहार इलाके का दौरा किया और जागरूकता फैलाई। दिल्ली सरकार इस अभियान में तीन हजार से ज्यादा आरडब्ल्यूए को साझेदार बनाने पर विचार कर रही है, ताकि शहर के रिहायशी इलाकों में और सघन निरीक्षण हो सके। सात सितंबर तक डेंगू के 122 मामले आए हैं जिसमें 30 इस महीने में और 52 अगस्त में सामने आए हैं। दक्षिण दिल्ली नगर निगम के रिकॉर्ड के मुताबिक, पिछले साल डेंगू के 2,798 मामले आए थे और चार मौतें हुई थी। एसडीएमसी शहर में बीमारी के आंकड़ों का संकलन करती है।

 

प्रमुख खबरें

खेल रत्न, अर्जुन और द्रोणाचार्य अवॉर्ड विजेताओं की पूरी लिस्ट, जानें किसे मिला कौन सा पुरस्कार

Election year in Canada: विपक्षी कंजर्वेटिव पार्टी को मिल रहा 50% सपोर्ट, ट्रूडो को लग सकता है झटका

गाजा पर इजरायल का सबसे घातक हवाई हमला, बच्चों समेत 18 की मौत, 24 घंटे में 30 से ज्यादा की मौत

नए साल पर PM Modi का संकल्प जुमलों से कम नहीं, मल्लिकार्जुन खड़गे का केंद्र पर वार