मैं कौन होता हूं? वाराणसी की जनता मोदी को आशीर्वाद दे रही है: मुरली मनोहर जोशी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 19, 2019

वाराणसी। लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में पवित्र शहर वाराणसी में हो रहे मतदान के बीच इस सीट से पूर्व सांसद और भाजपा के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी ने कहा कि वह कौन होते हैं नरेन्द्र मोदी को आशीर्वाद देने वाले, यहां की जनता प्रधानमंत्री को आशीर्वाद दे रही है। मोदी वाराणसी से एक बार फिर चुनाव मैदान मे हैं।

इसे भी पढ़ें: भाजपा मंत्री ने कश्मीर मुद्दे को कांग्रेस और नेकां द्वारा पैदा किया मिथक करार दिया

2009 में वाराणसी से भाजपा के टिकट पर जीत हासिल करने वाले जोशी को 2014 के चुनाव में कानपुर से उम्मीदवार बनाया गया था और वाराणसी से मोदी ने चुनाव लड़ा था। हालांकि भाजपा ने इस बार जोशी को टिकट नहीं दिया।

इसे भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर: 3 साल की बच्ची से रेप के बाद घाटी में विरोध प्रदर्शन

 

यहां मतदान करने के बाद जोशी से पत्रकारों ने पूछा कि क्या उनका आशीर्वाद मोदी के साथ है, इस पर जोशी ने कहा,  मैं कौन होता हूं? लोग उन्हें आशीर्वाद दे रहे हैं। जोशी ने यहां प्रसिद्ध काशी विश्ववनाथ और संकट मोचन मंदिरों के दर्शन किये। वह भाजपा के अध्यक्ष और 1999 से 2004 के बीच राजग सरकार में केन्द्रीय मंत्री रह चुके हैं।

 

प्रमुख खबरें

बुर्का जो उठ गया तो... यूपी उपचुनाव की डगर, अखिलेश को किस बात का है डर?

क्या दीवार पर लिखी इबारत को पढ़ नहीं पा रहे गृह मंत्री? Manipur को लेकर कांग्रेस ने कसा सरकार पर तंज

कर्नाटक के चित्रदुर्ग में फर्जी पहचान-पत्र के साथ छह बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार, आखिर कैसे सालों से रह रहे थे ये लोग?

संसद के शीतकालीन सत्र को लेकर सरकार ने शुरू की तैयारी, रविवार को बुलाई गई सर्वदलीय बैठक