Relationship Tips । प्यार में अंधे हो जाते हैं इन राशियों के लोग, आसानी से पार्टनर दे जाते हैं धोखा

By एकता | Oct 09, 2023

प्यार हर किसी के लिए है, लेकिन हर किसी का प्यार मुकम्मल होने के लिए नहीं बना है। कुछ लोग रिश्ते में धोखा देने के लिए आते हैं और कुछ धोखा खाने के लिए। हालाँकि, इनमें भी कुछ लोग ऐसे होते हैं, जो बार-बार प्यार में पड़ते हैं और हर बार इनकी प्रेम कहानी का अंत धोखे पर जाकर खत्म होता है। लेकिन ऐसा क्यों? इस बात का जवाब इन लोगों की राशियों में छुपा हुआ है। हम सभी का व्यक्तित्व राशियों के हिसाब से होता है, जो हमें प्यार में धोखा खाने या देने वाले की श्रेणी में बांटता है। चलिए आपको बताते हैं वो कौन सी राशियां है, जो बार-बार प्यार में धोखा खाती है और क्यों?


मीन राशि- मीन राशि के लोग अपने सहानुभूति और भरोसेमंद स्वभाव के लिए मशहूर हैं। इनका ये स्वभाव इनका एक मजबूत पक्ष है। लेकिन बावजूद इसके ये लोग प्यार में बार-बार धोखा खाते हैं। इसके पीछे इनके स्वभाव का कमजोर पक्ष है। मीन राशि वाले बहुत ही दयालु होते हैं और साथ ही ये लोग अपने पार्टनर को बार-बार माफ कर देते हैं। यही वजह है कि ये लोग प्यार में बड़ी आसानी से धोखा खा जाते हैं।

 

इसे भी पढ़ें: Relationship Advice From Lord Krishna । रिश्तों को संभालकर रखना जरूरी, Bhagavad Gita के ये उपदेश संवार देंगे आपकी लव लाइफ


तुला राशि- तुला राशि के जातक अपने रिश्ते में हमेशा शांति बनाए रखना पसंद करते हैं। इसके लिए ये लोग कुछ भी बर्दास्त करने के लिए तैयार रहते हैं। इसलिए इन्हें बार-बार धोखा मिलता है। रिश्ते में शांति बनाए रखने के लिए कुछ भी सहन करने के इनके स्वभाव का अक्सर लोग फायदा उठाते हैं, जिसकी वजह से रिश्ते के अंत में हमेशा इन्हें धोखा मिलता है।

 

इसे भी पढ़ें: Relationship Advice । ज्यादा दिन नहीं चलते समझौते पर टिके रिश्ते, रिश्ता बचाने के लिए किस हद तक झुकना सही?


वृषभ राशि- वृषभ राशि वाले थोड़े जिद्दी स्वभाव के लोग होते हैं। इनकी एक ही व्यक्ति के साथ रिश्ते में रहने की जिद्द अक्सर इनकी प्यार की नैया को डूबा देती हैं। इस राशि के जातक अपने पार्टनर के साथ वफादार होते हैं, जिसका सामने वाला बड़ी आसानी से फायदा उठा लेता है। ऊपर से इनका बार-बार माफ करने का स्वभाव धोखेबाज लोगों को फायदा पहुचाता है।

प्रमुख खबरें

कोटा में पंखे से लटका मिला बिहार के 16 वर्षीय छात्र का शव

राउत के बंगले के बाहर देखे गए दो लोग मोबाइल नेटवर्क की जांच कर रहे थे: पुलिस

जर्मनी में क्रिसमस बाजार में लोगों की भीड़ पर चढ़ाई कार, चालक गिरफ्तार

अमेरिका ने असद को अपदस्थ करने वाले सीरियाई विद्रोही नेता पर घोषित इनाम वापस लिया