केजरीवाल की गिरफ्तारी से दिल्ली के लोग बेहद गुस्से में हैं : आतिशी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 12, 2024

नयी दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) की वरिष्ठ नेता आतिशी ने बृहस्पतिवार को कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर दिल्ली के लोगों में बहुत गुस्सा है और वे लोकसभा चुनाव में भाजपा को करारा जवाब देंगे। आतिशी ने कालकाजी इलाके में पार्टी के जेल का जवाब, वोट से अभियान में भाग लेते हुए कहा कि लोग समझते हैं कि केजरीवाल को झूठे मामले में गिरफ्तार किया गया है। 


आतिशी ने यहां अभियान के दौरान संवाददाताओं से कहा,‘‘मुख्यमंत्री केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली की जनता काफी गुस्से में है और चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को इसका करारा जवाब देगी। ’’ आप नेता ने कहा कि इस अभियान को उन लोगों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है, जो अपने मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी पर असंतोष व्यक्त कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों को अपना परिवार माना है और भाजपा को आगामी लोकसभा चुनाव में उनकी साजिश के परिणाम भुगतने होंगे।’’ 


आतिशी ने कहा कि दिल्ली के लोग केजरीवाल को प्यार करते हैं क्योंकि वे जानते हैं कि उन्होंने सरकारी स्कूलों को विश्व स्तरीय संस्थानों में बदल दिया है और आम लोगों के बच्चों को उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान की है। दिल्ली सरकार में मंत्री ने कहा, ‘‘ केजरीवाल वही हैं जिन्होंने दो करोड़ दिल्लीवासियों को अपना परिवार माना है और उनके लिए उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवा प्रदान करते हुए शानदार अस्पतालों और मोहल्ला क्लीनिकों की व्यवस्था की है। उन्होंने ही दिल्ली के लोगों को बेहतर सुविधाएं प्रदान की हैं।’’ 

 

इसे भी पढ़ें: Faridabad : Loan दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी के आरोप में तीन गिरफ्तार


आतिशी ने कहा कि भाजपा और केंद्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा दिल्ली के लोकप्रिय मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी एक बड़ी गलती है जो देश में उनकी तानाशाही को खत्म कर देगी।आतिशी ने इस अभियान के दौरान लोगों से मुलाकात की और आम आदमी पार्टी के लिए उनका समर्थन मांगा।

प्रमुख खबरें

PM Narendra Modi कुवैती नेतृत्व के साथ वार्ता की, कई क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा हुई

Shubhra Ranjan IAS Study पर CCPA ने लगाया 2 लाख का जुर्माना, भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करने है आरोप

मुंबई कॉन्सर्ट में विक्की कौशल Karan Aujla की तारीफों के पुल बांध दिए, भावुक हुए औजला

गाजा में इजरायली हमलों में 20 लोगों की मौत