लोगों का दावा, Kanyakumari में PM Modi की ध्यान साधना के कारण Varanasi में मौसम ने ली करवट

By Anoop Prajapati | Jun 02, 2024

चुनाव यात्रा के दौरान प्रभासाक्षी की टीम वाराणसी लोकसभा क्षेत्र में पहुंची। जहां मतदान के दौरान हमारे रिपोर्टर ने स्थानीय मतदाताओं से बात की।


महिला मतदाताओं ने चुनाव में अपना प्रमुख मुद्दा विकास और कानून व्यवस्था को बताया। तो वहीं पुरुष मतदाताओं मोदी सरकार के 10 साल के कामकाज की तारीख करते हुए फिर से बीजेपी की सरकार बनने की उम्मीद जताई। इसके अलावा अन्य लोगों ने लगातार बढ़ रही महंगाई और बेरोजगारी के विषय को ध्यान में रखते हुए मतदान करने की बात कही। कुछ मतदाताओं ने दावा किया कन्याकुमारी में पीएम मोदी की आध्यात्मिक यात्रा के कारण ही वाराणसी में बारिश का मौसम बना है। जिसके चलते लोग बड़ी संख्या में घरों से निकलकर मतदान स्थलों तक पहुंचेंगे।

प्रमुख खबरें

हैरिस के भाषणों में भी जिक्र नहीं, दरकिनार किए जाने से निराश हुए बाइडेन

Haryana Elections 2024: शनिवार को वोटिंग, 1027 उम्मीदवारों की किस्मत का होगा फैसला, ये हैं प्रमुख उम्मीदवार

इजरायल ने बेरूत में किया एयर स्ट्राइक, हिजबुल्लाह के कम्युनिकेशन यूनिट का कमांडर ढेर

मार्शलों को बहाल करने की BJP ने की मांग, विजेंद्र गुप्ता ने पूछा- 7 महीनों तक उन्हे सैलरी क्यों नहीं दी गई?