IPL 2025 Mega Auction से पहले इस ऑलराउंडर का खुलासा, कहा- पंजाब किंग्स के लिए नहीं चाहता खेलना

By Kusum | Nov 24, 2024

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में शुरू होने में बस कुछ ही समय है, लेकिन उससे पहले कर्नाटक के ऑलराउंडर ने बड़ा खुलासा किया है। दरअल, कर्नाटक के ऑलराउंडर कृष्णप्पा गौतम ने कहा है कि वह नहीं चाहते कि पंजाब किंग्स उनको ऑक्शन में खरीदे। के गौतम का अच्छा अनुभव पंजाब किंग्स के साथ नहीं रहा। गौतम को 2020 के आईपीएल में पंजाब किंग्स ने खरीदा था, लेकिन उस सीजन उन्होंने केवल दो मैच खेले थे। गौतम को 6.20 करोड़ रुपये में टीम ने खरीदा था। उन दो मैचों में 10.50 की इकॉनमी से केवल एक विकेट उनको मिला था और 155.55 के स्ट्राइक रेट से वे 42 रन बनाने में सफर रहे थे। 

क्रिकेटडॉटकॉम को दिए इंटरव्यू में जब उनसे पूछा गया कि आप किस एक टीम के लिए नहीं खेलना चाहते हैं? तो इसके जवाब में उन्होंने कहा कि, मैं पंजाब किंग कहूंगा। मैं बहुत ईमानदारी से कह रहा हूं। कारण ये है कि मेरा उनके साथ कभी अच्छा अनुभव नहीं रहा। गौतम ने कहा कि क्रिकेट से इतर भी कई कारण हैं जिनकी वजह से वह मोहाली फ्रेंचाइजी के लिए नहीं खेलना चाहते। 

उन्होंने कहा कि, और भी कई चीजें हैं, ये सिर्फ क्रिकेट के बारे में नहीं है और भी कई चीजें हैं। मैं एक क्रिकेटर के तौर पर जिस तरह से व्यवहार चाहता हूं वैसा नहीं रहा। मुझे लगता है कि मैं अपनी आस्तीन पर बहुत कुछ पहनता हूं जब मैं किसी टीम के लिए खेलता हूं तो मैं हमेशा अपना 100 प्रतिशत देता हूं, मैदान पर 100 प्रतिशत से भी ज्यादा। मैं कभी कुछ नहीं छिपाता, लेकिन अगर पंजाब मुझे चुनती है तो उन्हें 100 प्रतिशत से ज्यादा नहीं दूंगा।

कृष्णप्पा गौतम ने आईपीएल में कुल 36 मैच खेले हैं। बतौर बल्लेबाज वे 167 के करीब के स्ट्राइक रेट से 247 रन बना पाए हैं, जबकि 8.24 की इकॉनमी रेट से उनको 21 विकेट मिले हैं। के गौतम इसस बार भी ऑक्शन हैं, लेकिन वे चाहते हैं कि पंजाब किंग्स उनका ना खरीदे। पंजाब के पास इस बार 110 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की रकम पर्स में है। वे किसी भी खिलाड़ी को आसानी से खरीद सकती है।  

प्रमुख खबरें

सर्दियों में ड्राई स्किन होगी दूर, बस इस तरह से चेहरे पर लगाएं फेस टोनर, पूरे दिन रहेंगी आप हाइड्रेट

IND vs AUS: यशस्वी जायसवाल ने किया कमाल, 15वें टेस्ट में ही कर ली गौतम गंभीर की बराबरी

महाराष्ट्र चुनाव में कांग्रेस का प्रदर्शन चौंकाने वाला, अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन: Chavan

Uttarakhand में टैक्स फ्री हुई The Sabarmati Report, विक्रांत मेस्सी के साथ फिल्म के देखने के बाद CM Dhami ने की घोषणा