By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 16, 2022
नयी दिल्ली। दक्षिण नगर निगम के प्राधिकारियों ने पिछले तीन सालों में एक बार इस्तेमाल होने वाले प्लास्टिक के उपयोग के लिए करीब 50 लाख रुपये के जुर्माने लगाए हैं। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। दक्षिण दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी) ने एक बयान में कहा कि उसने अपने ‘प्लास्टिक मुक्त शहर’ अभियान को सफल बनाने के लिए कई उपाय किए हैं।
इसमें कहा गया है कि एसडीएमसी ने पिछले तीन वर्षों में 2,120 चालान जारी किए हैं, जबकि उसने एक बार इस्तेमाल होने योग्य प्लास्टिक के उपयोग के लिए तकरीबन 50 लाख रुपये के जुर्माने लगाए हैं।