ULFA के साथ शांति समझौते से असम में स्थायी प्रगति का मार्ग प्रशस्त होगा: PM Modi

FacebookTwitterWhatsapp

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 30, 2023

ULFA के साथ शांति समझौते से असम में स्थायी प्रगति का मार्ग प्रशस्त होगा: PM Modi

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को केंद्र और असम सरकार द्वारा उल्फा के साथ किये गये शांति समझौते की सराहना करते हुए कहा कि यह समझौता राज्य में स्थायी प्रगति का मार्ग प्रशस्त करेगा।

उल्फा के वार्ता समर्थक गुट ने शुक्रवार को केंद्र और असम सरकार के साथ एक शांति समझौते पर हस्ताक्षर किए, जिसमें हिंसा छोड़ने, सभी हथियार सौंपने, संगठन को खत्म करने और लोकतांत्रिक प्रक्रिया में शामिल होने पर सहमति व्यक्त की गई।

राष्ट्रीय राजधानी में समझौते पर हस्ताक्षर के समय असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा के साथ मौजूद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने इसे असम के लोगों के लिए एक सुनहरा दिन बताया।

समझौते पर शाह के एक पोस्ट को टैग करते हुए मोदी ने कहा, ‘‘आज का दिन असम की शांति और विकास की यात्रा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। यह समझौता असम में स्थायी प्रगति का मार्ग प्रशस्त करेगा।’’

मोदी ने ‘एक्स’ पर अपने पोस्ट में कहा, ‘‘मैं इस ऐतिहासिक उपलब्धि में शामिल सभी लोगों के प्रयासों की सराहना करता हूं। साथ मिलकर, हम सब एकता, विकास और समृद्धि के भविष्य की ओर बढ़ रहे हैं।

प्रमुख खबरें

Raymond कंपनी में फिर होने लगा बवाव, गौतम सिंघानिया की पूर्व पत्नी नवाज मोदी ने उठाया ये कदम

Raymond कंपनी में फिर होने लगा बवाव, गौतम सिंघानिया की पूर्व पत्नी नवाज मोदी ने उठाया ये कदम

Parsi New Year 2025: आज से हुई पारसी नववर्ष की शुरूआत, 3000 साल पुराना है इसका इतिहास

World Sparrow Day 2025: तू है चिड़िया मेरे आंगन की

International Day of Happiness: भारत सक्षम है खुशी के उजालों को उद्घाटित करने में