पीसी ज्वैलर लिमिटेड ने डीवीआई फंड मारीशस से 427 करोड़ रुपए जुटाए हैं और इस राशि का उपयोग कारोबार के विस्तार के लिए किया जाएगा। पीसी ज्वैलर ने आज बंबई शेयर बाजार को बताया कि कंपनी के निदेशक मंडल ने आज हुई बैठक में डीवीआई फंड (मॉरीशस) लिमिटेड को 426.99 करोड़ 84 हजार रुपए के अनिवार्य परिवर्तनीय डिबेंचर जारी किए।
परिवर्तन के लिए भाव 380 रुपए गया है। कंपनी के फिलहाल देश भर में 60 रिटेल स्टोर हैं।