Australian Open के क्वार्टर फाइनल में पॉल ने शेल्टन को हराया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 25, 2023

मेलबर्न। अमेरिका के टॉमी पॉल ने बुधवार को यहां अपने हमवतन युवा बेन शेल्टन को 7 . 6, 6 . 3, 5 . 7, 6 . 4 से हराकर ऑस्ट्रेलियाई ओपन के पुरुष एकल सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। पॉल अब तक 14 प्रयासों में पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम के सेमीफाइनल में पहुंचे हैं। उनकी हौसलाअफजाई के लिये उनकी मां दर्शक दीर्घा में मौजूद थी। एंडी रॉडिक (2009) के बाद ऑस्ट्रेलियाई ओपन सेमीफाइनल में पहुंचने वाले पॉल पहले अमेरिकी हैं।

ग्रैंडस्लैम पुरुष एकल खिताब जीतने वाले भी रॉडिक आखिरी अमेरिकी थे जिन्होंने दो दशक पहले अमेरिकी ओपन जीता था। पॉल का सामना अब 21 बार के ग्रैंडस्लैम एकल विजेता नोवाक जोकोविच से होगा जिन्होंने पांचवें वरीय आंद्रे रूबलेव को एकतरफा मुकाबले में सीधे सेट में 6 . 1, 6 . 2, 6 . 4 से हराया।रूबलेव की ग्रैंडस्लैम क्वार्टर फाइनल में सात मैच में यह सातवीं हार है। दूसरे सेमीफाइनल में स्टेफानोस सितसिपास की टक्कर कारेन खाचानोव से होगी। महिला वर्ग में पोलैंड की गैर वरीय मागडा लिनेटे ने कैरोलिना प्लिसकोवा को 6 . 3, 7 . 5 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।

प्लिसकोवा के खिलाफ पिछले नौ मैच हार चुकी लिनेटे ने इससे पहले एनेट कोंटावेट, एकातेरिना अलेक्जेंद्रोवा और कैरोलिना गार्सिया को हराया था। अब उनका सामना पांचवीं वरीयता प्राप्त एरिना सबालेंका से होगा जिसने गैर वरीय डोन्ना वेकिच को 6 . 3, 6 . 2 से हराया। दूसरे सेमीफाइनल में दो बार की पूर्व चैम्पियन विक्टोरिया अजारेंका का सामना विम्बलडन चैम्पियन एलेना रिबाकिना से होगा। रिबाकिना ने शीर्ष वरीयता प्राप्त इगा स्वियातेक को मात दी थी।

प्रमुख खबरें

26/11 अटैक के गुनहगार अब्दुल रहमान मक्की की मौत, लाल किले पर हमले में भी शामिल था

Prabhasakshi Newsroom | Nitish Kumar की चुप्पी, Tejashwi Yadav ऐक्टिव और Rahul Gandhi का बिहार दौरा! Bihar Politics

बिहार में लोकतंत्र को लाठीतंत्र में बदल दिया गया है... BPSC अभ्यर्थियों के प्रोटेस्ट को प्रशांत किशोर ने किया सपोर्ट

Uttar Pradesh कांग्रेस भी गमगीन, मनमोहन सिंह को बताया अपना मार्गदर्शक