By रेनू तिवारी | Aug 13, 2024
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को योग गुरु बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण के खिलाफ अवमानना की कार्यवाही बंद कर दी। कोर्ट ने पतंजलि आयुर्वेद उत्पादों के बारे में भ्रामक विज्ञापन और अन्य दावे जारी करने से रोकने के उनके वचन को स्वीकार कर लिया।
न्यायमूर्ति हिमा कोहली और न्यायमूर्ति अहसानुद्दीन अमानुल्लाह की पीठ ने 14 मई को अवमानना नोटिस पर अपना आदेश सुरक्षित रख लिया था।
यह मामला भारतीय चिकित्सा संघ (आईएमए) द्वारा दायर याचिका पर आधारित है, जिसमें पतंजलि द्वारा कोविड टीकाकरण अभियान और आधुनिक चिकित्सा के खिलाफ बदनामी का अभियान चलाने का आरोप लगाया गया है।