SpiceJet की उड़ानें रद्द होने से यात्री दुबई में फंसे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 02, 2024

हवाई अड्डा प्राधिकरण को बकाया भुगतान न किए जाने के कारण उड़ानें रद्द होने से स्पाइसजेट के सैकड़ों यात्री बुधवार को दुबई हवाई अड्डे पर फंस गए। एक सूत्र ने यह जानकारी दी।

स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने बृहस्पतिवार को कहा कि बुधवार को परिचालन संबंधी कारणों से दुबई से भारत आने वाली कुछ उड़ानें रद्द कर दी गईं, लेकिन उन्होंने विस्तृत जानकारी नहीं दी।

मामले से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि दुबई से भारत के विभिन्न शहरों के लिए संचालित होने वाली स्पाइसजेट की करीब 10 उड़ानें बकाया भुगतान न होने के कारण रद्द कर दी गईं। सूत्र ने बताया कि दुबई में सैकड़ों यात्री फंस गए।

एअरलाइन के प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी ने तत्काल कदम उठाए तथा प्रभावित यात्रियों को अगली उड़ानों में पुनः बुकिंग दी और उनके लिए होटल में ठहरने की व्यवस्था की। प्रवक्ता ने कहा कि दुबई से एअरलाइन की सभी निर्धारित उड़ानें अब योजना के अनुसार संचालित हो रही हैं।

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: जीता टी20 वर्ल्ड कप का खिताब, लेकिन झेलनी पड़ी इन टीमों से हार

यहां आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन किसी प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए, कुवैत में प्रवासी भारतीयों से बोले पीएम मोदी

चुनाव नियमों में सरकार ने किया बदलाव, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के सार्वजनिक निरीक्षण पर प्रतिबंध

BSNL ने OTTplay के साथ की साझेदारी, अब मुफ्त में मिलेंगे 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स