By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 03, 2024
टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स ने कहा कि वह तमिलनाडु स्थित अपने कारखाने में बृहस्पतिवार से आंशिक परिचालन बहाल करने की योजना बना रही है। इस कारखाने में पिछले सप्ताह आग लग गई थी।
तमिलनाडु के होसुर में टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स के इलेक्ट्रॉनिक घटक कारखाने के रासायनिक गोदाम में भीषण आग लगने के बाद 28 सितंबर से परिचालन निलंबित है। टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स ने बयान में कहा, ‘‘ हम आज से संयंत्र के कई स्तरों पर काम फिर से शुरू करने की योजना बना रहे हैं। पूर्ण परिचालन शुरू करने की दिशा में आगे बढ़ते हुए हमारे दल के सभी सदस्यों को पूरा वेतन मिलता रहेगा।
टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स के होसुर कारखाने में एप्पल के आईफोन 15 और आईफोन 16 सीरीज के लिए ‘स्मार्टफोन केस’ बनाए जाते हैं। आगजनी की घटना से आईफोन की आपूर्ति पर असर पड़ने के आसार नहीं है क्योंकि कंपनी के पास अगले तीन महीनों की मांग को पूरा करने के लिए पर्याप्त भंडार है।