Paliament Winter Session Live: लोकसभा की सुरक्षा में बड़ी चूक, संसद में रंग बिरंगे धूएं से प्रदर्शन कर रहे दो लोगों को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया

By रितिका कमठान | Dec 13, 2023

संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत हो चुकी है। संसद के शीतकालीन सत्र का आज आठवां दिन है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह संसद भवन पहुंच चुके है। उन्होंने इस दौरान संसद पर 13 दिसंबर को हुए हमलों के शहीदों को श्रद्धांजलि दी है। 13 दिसंबर 2001 को संसद पर हमला हुआ था। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा उपस्थित रहे।

संसद में बुधवार को कई मामलों पर चर्चा होनी है। कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने लोकसभा में कार्यस्थगन का प्रस्ताव पेश किया है। अरबपति उद्योगपति गौतम अदाणी से संबंधित घोटाले की बात कही गई है। इस घोटाले से संबंधित मामले पर जांच की मांग काग्रेस पार्टी ने उठाई है। इस संबंध में कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला से कहा कि सदन की कार्यवाही में सबसे पहले अदाणी समूह पर जो आरोप लगे हैं उनपर चर्चा होनी चाहिए। इसके अलावा अन्य मुद्दों पर चर्चा बाद में होनी चाहिए। 

प्रमुख खबरें

ऑटो एक्सपो का आयोजन अगले महीने, वाहन कंपनियों की होगी रिकॉर्ड भागीदारी: SIAM

Atul Subhash Case । भतीजा कहां है? अतुल के भाई और पिता ने तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी पर अपनी प्रतिक्रिया दी

Allu Arjun की बढ़ी मुश्किलें, पुष्पा 2 भगदड़ मामले में हॉस्पिटल से आई बुरी खबर

Mahayuti Cabinet Expansion । मंत्रिमंडल में नए चेहरे शामिल करेगी भाजपा, शिवसेना-एनसीपी के ये विधायक ले सकते हैं शपथ