Paris Paralympics 2024 की क्लोजिंग सेरेमनी में होगा धूम धड़ाका, जानें कब, कहां और कैसे फ्री में देखें लाइव

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 08, 2024

दो हफ्ते के बाद पेरिस पैरालंपिक 2024 का समापन आज यानी 8 अगस्त को हो जाएगा। दुनिया भर के खिलाड़ियों ने इसमें हिस्सा लिया और मेडल अपने नाम किए। भारत ने इन खेलों में अपना अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन किया। टोक्यो पैरालंपिक 2020 में भारत ने कुल 19 मेडल जीते थे। लेकिन पेरिस में भारतीय खिलाड़ियों ने इससे आगे का सफर तय किया। भारत ने इस बार कुल 29 मेडल जीते जिसमें सात गोल्ड, 9 सिल्वर और 13 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं। 


आखिरी दिन पूजा ओझा से मेडल की उम्मीद थी लेकिन वह कायक के महिला सिगंल 200 मीटर केएल 1 में चौथे स्थान पर रहीं और फाइनल में नहीं जा पाईं। इसी के साथ भारत का इन खेलों में सफर खत्म हो गया है। आज ही इन खेलों की क्लोजिंग सेरेमनी भी होनी है। 


पेरिस पैरालंपिक की लाइव स्ट्रीमिंग

पेरिस पैरालंपिक 2024 की क्लोजिंग सेरेमनी कब होगी?

पेरिस पैरालंपिक 2024 की क्लोजिंग सेरेमनी 8 सितंबर को होगी।


कितने बजे होगी पेरिस पैरालंपिक की क्लोजिंग सेरेमनी? 

पेरिस पैरालंपिक की क्लोजिंग सेरेमनी भारत के समयानुसार रात 11.30 बजे होगी। 


कहां देख सकते हैं पेरिस पैरालंपिक की  क्लोजिंग सेरेमनी?

पेरिस पैरालंपिक की क्लोजिंग सेरेमनी को डीडी स्पोर्ट्स, स्पोर्ट्स 18 पर देखा जा सकता है। 


कहां देख सकते हैं पेरिस पैरालंपिक क्लोजिंग सेरेमनी की लाइव स्ट्रीमिंग?

पेरिस पैरालंपिक क्लोजिंग सेरेमनी की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा पर देखी जा सकती है। 


प्रमुख खबरें

Modi In Kuwait: प्रधानमंत्री ने अमीर से मुलाकात की, अरब खाड़ी कप के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए

सर्दियों में फटे होंठों को मुलायम बनाने के लिए घी और नारियल तेल से बनाएं लिप बाम

PM Modi Kuwait Visit| कुवैत में पीएम मोदी ने की 101 वर्षीय पूर्व IFS अधिकारी से मुलाकात, प्रवासी भारतीयों ने गर्मजोशी से किया स्वागत

दिल्ली की वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार, अधिकतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज