By Kusum | Sep 07, 2024
पेरिस पैरालंपिक 2024 भारत के लिए अब तक बेहतरीन रहा है। भारत के खाते में अभी तक कुल 26 मेडल आ चुके हैं, जो किसी भी पैरालंपिक में सबसे ज्यादा हैं। इससे पहले टोक्यो पैरालंपिक में भारत ने 19 मेडल जीते थे। हालाकि, पैरालंपिक 2024 के 9वें दिन उम्मीद थी कि भारत अपने 30 मेडल पूरे कर लेगा ऐसा नहीं हो पाया। जहां पुरुष भाला फेंक एफ54 फाइनल में दीपेश कुमार ने निराश किया तो कस्तूरी राजमणि भी महिलाओं के 67किग्रा फाइनल में आठवें स्थान पर रहीं।
प्राची-यश का कैनोइंग में बेहतरीन प्रदर्शन
भारत की पैराकेनो एथलीट प्राची यादव ने शानदार प्रदर्शन किया है। वे कैनोइंग के सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं। प्राची के साथ-साथ यश कुमार भी क्वालीफाई कर चुके हैं।
फाइनल में पहुंचे दिलीप
भारतीया पैरा एथलीट दिलीप गावित ने शानदार प्रदर्शन किया। वे मेंस 400 मीटर रेस के फाइनल में पहुंच गए हैं। दिलीप अपनी हीट में 49.54 के टाइम के साथ तीसरे स्थान पर रहे।
प्रवीण ने गोल्ड मेडल जीता
प्रवीण कुमार ने कमाल कर दिया है। उन्होंने हाई जम्प टी64 में भारत गोल्ड मेडल दिला दिया है। भारत के हिस्से में ये छठा गोल्ड है। प्रवीण ने 2.08 मीटर की छलांग लगाई है।
वहीं महिला पावरलिफ्टिंग 67किलो ग्राम में भारत की कस्तूरी राजामणि आठवें स्थान पर रहीं। वह 106 किलो ही उठा पाईं जिसके बाद वह मेडल से चूक गईं। इस इवेंट में चीन की वाई जे तान ने 142 किलो भार उठाकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया।