By Kusum | Aug 01, 2024
पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत को शूटिंग में तीन मेडल मिल चुके हैं। दरअसल, स्वप्निल कुसाले ने अपने पहले ही ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया है। उन्होंने 50 मीटर थ्री पॉजिशन इवेंट में मेडल जीता है। कुसाले इस इवेंट के फाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय हैं। उन्होंने 451.4 का स्कोर हासिल किया। वह उस राउंड में दूसरे स्थान पर य़ूक्रेन के निशानेबाज से केवल 0.5 अंक दूर थे।
स्वप्निल कुसाले मनु भाकर और सरबजोत कि लिस्ट में शामिल हो चुके हैं। जिन्होंने भारत को कुल 3 मेडल दिलाए। इसके साथ ही स्वप्निल भारतीय ओलंपिक इतिहास के सातवें शूटर हैं।
50 मीटर राइफल 3 पोजीशन शूटिंग के क्वालिफिकेशन राउंड में स्वप्निल ने कुल 590 के स्कोर के साथ फाइनल में जगह बनाई थी। उन्होंने नीलामी में 198, प्रोन में 197 और स्टैंडिंग 195 का स्कोर किया था। कुसाले गुरुवार को भी भारत की करोड़ों उम्मीदों पर खरे उतरे।