By Kusum | Aug 06, 2024
भारत के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक 2024 के जैवलिन थ्रो इवेंट में पहले ही अटैम्प में क्वालिफाई कर दिया है। उन्होंने इस दौरान 89.34m भाला फेंका। नीरज क्वालिफिकेशन राउंड में पहले नंबर पर थ्रो फेंकने आए थे। जिसके बाद उन्होंने बेहतरीन थ्रो कर फाइनल में एट्री की है। वहीं अब वो 8 अगस्त को फाइनल में अपने गोल्ड मेडल का बचाव करेंगे। हालांकि, दूसरी तरफ किशोर जेना क्वालिफाई करने में असफल रहे और वह फाइनल में नहीं जा पाए।
वहीं नीरज के अलावा पाकिस्तान के उनके प्रतिद्वंद्वी अरशद नदीम ने भी पहले ही प्रयास में कमाल का प्रदर्शन किया और 86.59 मीटर का थ्रो कर स्वत: फाइनल केलिए क्वालिफाई कर लिया। नीरज की तरह अरशद का भी ये सीजन का सर्वश्रेष्ठ थ्रो था। गत ओलंपिक और विश्व चैंपियन नीरज ने 87.58 मीटर के प्रयास के साथ टोक्यो ओलंपिक का स्वर्ण पदक जीता था।
पहले प्रयास में फाइनल के लिए सीधे क्वालिफाई करने के बाद नीरज और अरशद ने क्वालिफिकेशन में आगे हिस्सा नहीं लेने का निर्णय लिया और वे अन्य प्रयास में भाला फेंकने नहीं आए। फाइनल मुकाबला आठ अगस्त को भारतीय समयानुसार देर रात 11.50 बजे से होगा।