Ratlam Gas Leak: मध्यप्रदेश में कारखाने में अमोनिया गैस के रिसाव से अफरा-तफरी, श्रमिकों को स्थानांतरित किया गया

FacebookTwitterWhatsapp

By रेनू तिवारी | Apr 09, 2025

Ratlam Gas Leak: मध्यप्रदेश में कारखाने में अमोनिया गैस के रिसाव से अफरा-तफरी, श्रमिकों को स्थानांतरित किया गया

मध्यप्रदेश के रतलाम जिसे से एर बार फिर से गैस लीक होने की खबरें आ रही हैं। ताजा जानकारी के मुताबिक घटना के बाद इलाके में अफरा तफरी मची हुई है। गैस लीक होने के बाक वहां पर काम कर रहे कर्मचारियों को बाहर निकाल लिया गया है। फिलहाल वहां पर दमकल ने मौके पर पहुंच कर बचाव और राहत कार्य करना शुरू कर दिया है। 

कारखाने में हुआ अमोनिया गैस के रिसाव  

रतलाम जिले में एक कारखाने में अमोनिया गैस के रिसाव से कुछ लोग प्रभावित हुए और अफरा-तफरी मच गई, जिसके बाद अधिकारियों ने वहां से श्रमिकों को स्थानांतरित कर दिया। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। यह घटना जिले के जावरा कस्बे में मंगलवार रात करीब 10.30 बजे घटी, जिसके बाद पुलिस, दमकल और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और रिसाव को रोका। उप संभागीय मजिस्ट्रेट (एसडीएम) त्रिलोचन गौड़ ने कहा कि जावरा कस्बे में पोरवाल आइस फैक्ट्री में अमोनिया गैस का रिसाव हुआ।

 प्रशासन ने तुरंत पानी छिड़का, गैस रिसाव को रोका  

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने कहा, ‘‘प्रथम दृष्टया, यह अमोनिया गैस का रिसाव था। पुलिस और प्रशासन ने तुरंत पानी छिड़का, गैस रिसाव को रोका और स्थिति को नियंत्रण में किया।’’ उन्होंने बिना विस्तार से बताए कहा कि कुछ प्रभावित लोगों को उपचार प्रदान किया गया है। कारखाने के बगल में एक पुलिस लाइन है।

फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है

 अधिकारी ने बताया कि रात में टहल रहे कुछ पुलिसकर्मियों ने सबसे पहले गैस रिसाव महसूस किया और वे सबसे पहले मौके पर पहुंचे। गौड़ ने बताया कि गैस रिसाव का तुरंत पता लगा लिया गया और यह कोई बड़ी घटना नहीं थी। उन्होंने बताया कि कारखाने से मजदूरों को तुरंत हटा दिया गया। एसडीएम ने बताया कि दमकल विभाग ने पानी का छिड़काव कर गैस रिसाव पर तुरंत काबू पा लिया। उन्होंने बताया कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।

प्रमुख खबरें

उत्तर प्रदेश में युगल ने ट्रेन के आगे छलांग लगाई, युवक की मौत

महाराष्ट्र के कल्याण में इमारत की स्लैब गिरने के मामले में मालिक गिरफ्तार

रुपया शुरुआती कारोबार में नौ पैसे कमजोर होकर अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 85.67 पर

डीडीए नरेला, लोकनायकपुरम में नई आवास योजना शुरू करेगा