Paris Olympics 2024: Lakshya Sen vs HS Prannoy आमने-सामने, जानें किसका पलड़ा भारी?

By Kusum | Aug 01, 2024

पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय एथलीटों और फैंस के लिए दिल थामने वाला पल होने वाला है। दरअसल, किसी ने सोचा नहीं होगा लेकिन ओलंपिक 2024 में कुछ ऐसा भी होगा। भारतीय बैडमिंटन की दो सबसे बड़ी उम्मीदें एचएस प्रणॉय और लक्ष्य सेन ओलंपिक के राउंड ऑफ 16 में आमने-सामने होंगे। ये ऐसा मुकाबला है जिसे कोई भी फैंस नहीं देखना चाहता था। दोनों खिलाड़ी बेहतरी फॉर्म में हैं। 

 

प्रणय और लक्ष्य हैं शानदार 

इस ओलंपिक में लक्ष्य सेन ने अभी तक बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उनकी जीत की संभावना काफी ज्यादा लग रही हैं लेकिन प्रणॉय भी कम नहीं हैं। लक्ष्य सेन ग्रुप एल का हिस्सा थे, जबकि प्रणॉय ग्रु के का हिस्सा थे। सभी को अपने-अपने ग्रुप में 2-2 मैच खेलने थे, लेकिन लक्ष्य सेन का एक मैच डिलीट हो जाने के कारण उन्हें तीन मैच खेलने पड़े। 

 

 लक्ष्य सेन vs एचएस प्रणॉय हेड टू हेड

इंडिया ओपन 2022 से लेकर इंडिया ओपन 2023 तक लक्ष्य सेन और एचएस प्रणॉय सात बार आमने-सामने हुए हैं। इस दौरान लक्ष्य सेन का पलड़ा भारी रहा है। लक्ष्य सेन ने प्रणॉय को चार बार हराया है। जबकि प्रणॉय ने लक्ष्य से को तीन बार हराया है। दोनों इससे पहले इंडिया ओपन 2023, मलेशिया ओपन 2023, डेनमार्क ओपन 2022, वर्ल्ड चैंपियनशिप 2022, इंडोनेशनिया ओपन 2022, जर्मन ओपन 2022 में एक दूसरे का सामना कर चुके हैं। 

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: जीता टी20 वर्ल्ड कप का खिताब, लेकिन झेलनी पड़ी इन टीमों से हार

यहां आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन किसी प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए, कुवैत में प्रवासी भारतीयों से बोले पीएम मोदी

चुनाव नियमों में सरकार ने किया बदलाव, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के सार्वजनिक निरीक्षण पर प्रतिबंध

BSNL ने OTTplay के साथ की साझेदारी, अब मुफ्त में मिलेंगे 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स