Pannu Row: अमेरिकी डिप्टी NSA ने कहा, भारत के साथ परिपक्व संबंध, मतभेदों के बावजूद दोनों देश कर सकते हैं काम

By अंकित सिंह | Dec 05, 2023

अमेरिका के प्रधान उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) जोनाथन फाइनर भारत दौरे पर थे। नई दिल्ली में विदेश मंत्रालय और थिंक टैंक द्वारा आयोजित वैश्विक प्रौद्योगिकी शिखर सम्मेलन में वह शामिल हुए। उनका यह दौरा ऐसे समय में हुआ है जब अमेरिका ने एक सिख अलगाववादी को मारने की नाकाम साजिश में भारत का हाथ होने का आरोप लगाया था। भारत ने भी इसको लेकर जांच की बात कही थी। उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका बड़े सहकारी एजेंडे को "पटरी से हटाए बिना" मतभेदों पर "काम" कर सकते हैं। फाइनर ने सोमवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर और एनएसए अजीत डोभाल से अलग-अलग मुलाकात की और विभिन्न द्विपक्षीय तथा वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की। 

 

इसे भी पढ़ें: White Lung Syndrome | चीन के बाद अमेरिका हुआ रहस्यमय निमोनिया का शिकार, जानें इसके लक्षण, बचाव के उपाय


जॉन फाइनर ने सोमवार को तीन शीर्ष भारतीय अधिकारियों से मुलाकात के बाद सिख चरमपंथी गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की कथित साजिश की जांच के लिए भारत द्वारा एक जांच समिति की स्थापना की बात स्वीकार की। फाइनर ने सोमवार को भारत में एक प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया, जिसके कुछ दिनों बाद अमेरिकी अभियोजकों ने उस अभियोग पर मुहर लगा दी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि एक भारतीय अधिकारी अमेरिकी धरती पर पन्नून की हत्या की साजिश में शामिल था। अमेरिकी अधिकारी की यात्रा के बाद व्हाइट हाउस द्वारा जारी एक बयान में कहा गया, "फाइनर ने संयुक्त राज्य अमेरिका में घातक साजिश की जांच के लिए भारत द्वारा जांच समिति की स्थापना और जिम्मेदार पाए जाने वाले किसी भी व्यक्ति को जवाबदेह ठहराने के महत्व को स्वीकार किया।" 


पिछले साल मई में, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रपति जो बाइडन ने नई और उभरती प्रौद्योगिकियों में दोनों देशों के बीच परिणाम-उन्मुख सहयोग को सुविधाजनक बनाने के लिए आईसीईटी की शुरुआत की थी। विदेश मंत्रालय ने कहा, “परामर्श के दौरान, दोनों उप एनएसए ने प्रमुख द्विपक्षीय मुद्दों की समीक्षा की और क्षेत्रीय एवं वैश्विक घटनाक्रम पर विचारों का आदान-प्रदान किया।” नयी दिल्ली में यह बैठक अमेरिकी अभियोजकों द्वारा अमेरिका में खालिस्तानी नेता गुरपतवंत सिंह पन्नू को मारने की साजिश में कथित संलिप्तता को लेकर एक भारतीय नागरिक के खिलाफ अदालत में दायर किए गए एक मामले की पृष्ठभूमि में हुई। 

 

इसे भी पढ़ें: China- US Relation | बाइडन को शोक संदेश भेजकर शी जिनपिंग ने बढ़ाया दोस्ती का हाथ? क्या इस एक्शन से चीन ने चुपके से कूरेद दिया अमेरिका का पुराना घाव?


समझा जाता है कि फाइनर और भारतीय पक्ष के बीच बैठक में यह मुद्दा उठा, हालांकि इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। जयशंकर ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, “आज दोपहर अमेरिका के प्रधान उप-राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन फाइनर से अच्छी मुलाकात हुई। वैश्विक स्थिति पर विचारों का सार्थक आदान-प्रदान हुआ। हमारे द्विपक्षीय सहयोग को आगे बढ़ाने पर चर्चा हुई।” भारत ने बृहस्पतिवार को अमेरिका द्वारा एक भारतीय अधिकारी को सिख चरमपंथी गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की साजिश रचने के आरोपी व्यक्ति से जोड़ने को “चिंता का विषय” बताया था। भारत ने संबंधित आरोपों की जांच के लिए एक जांच दल का गठन किया है और कहा कि आगे के कदम आरोपों की जांच कर रहे दल के निष्कर्षों के आधार पर उठाए जाएंगे। अमेरिकी संघीय अभियोजकों ने बुधवार को 52 वर्षीय निखिल गुप्ता पर पन्नू की हत्या की नाकाम साजिश में एक भारतीय सरकारी कर्मचारी के साथ मिलकर काम करने का आरोप लगाया।

प्रमुख खबरें

गोवा में बड़ा हादसा, पर्यटकों से भरी नाव पलटी, एक की मौत, 20 लोगों को बचाया गया

AUS vs IND: बॉक्सिंग डे टेस्ट में रोमांचक मुकाबले की संभावना, क्या रोहित करेंगे ओपनिंग, जानें किसका पलड़ा भारी

Importance of Ramcharitmanas: जानिए रामचरितमानस को लाल कपड़े में रखने की परंपरा का क्या है कारण

Arjun Kapoor के मैं सिंगल हूं कमेंट पर Malaika Arora ने दिया रिएक्शन, जानें क्या कहा?