पनीरसेल्वम खेमे ने विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 17, 2017

चेन्नई। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ईके पलानीस्वामी के शक्ति परीक्षण से एक दिन पहले ओ पनीरसेल्वम धड़े के सदस्यों ने आज विधानसभा अध्यक्ष पी धनपाल से मुलाकात की। विधानसभा अध्यक्ष से मिलने वाली टीम में के. पंडियाराजन, एस. सेम्मालाई और षण्मुगनाथन (सभी विधायक) एवं वरिष्ठ नेता सी पोन्नियन समेत अन्य नेता शामिल रहे। बैठक के बाद हालांकि दल के सदस्यों ने मीडिया को किसी भी प्रकार का विवरण नहीं दिया।

 

शनिवार के शक्ति परीक्षण से पहले इस बैठक को काफी महत्वपूर्ण समझा जा रहा है। पनीरसेल्वम के खेमे में पूर्व मुख्यमंत्री समेत दस विधायक शामिल हैं। शशिकला के विश्वासपात्र पलानीस्वामी विधानसभा में पहली बार बहुमत सिद्ध करेंगे। राज्यपाल सी विद्यासागर राव ने गुरुवार को सरकार बनाने का निमंत्रण देते हुए पलानीस्वामी को 15 दिन के भीतर बहुमत सिद्ध करने को कहा था लेकिन सरकार ने बाद में 18 फरवरी को 11 बजे बहुमत सिद्ध करने की घोषणा की थी।

 

प्रमुख खबरें

एमएनएफ ने Lengpui airport को भारतीय वायुसेना को सौंपने की योजना का किया विरोध

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 के लिए नितीश कुमार रेड्डी को मिल सकता है मौका, चयनकर्ता कर रहे हैं बड़ा प्लान

Kazan ने खींचा दुनिया का ध्यान, गंगा के तट पर बसा ये शहर भारत के लिए क्यों है खास?

न्यायालय ने Byjus के खिलाफ दिवाला कार्यवाही रोकने वाले एनसीएलएटी के आदेश को किया खारिज