By अंकित सिंह | Dec 03, 2023
चार राज्यों में आ रहे चुनावी नतीजों के बीच 'पनौती' एक बार फिर से चर्चा में आ गया है। सोशल मीडिया पर यह खूब ट्रेंड कर रहा है। हालांकि ऐसा लग रहा है कि यह इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए नहीं बल्कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी के लिए है। 'पनौती' एक हिंदी शब्द है जिसका अर्थ अपशकुन होता है, और इसका इस्तेमाल कांग्रेस पार्टी द्वारा भारतीय जनता पार्टी और पीएम मोदी पर कटाक्ष करने के लिए किया गया था। भाजपा के सीटी रवि ने कहा कि कांग्रेस की भारी हार के बाद पनौती कहां छुट्टियां मनाने जा रहे हैं!
भाजपा नेता सीटी रवि ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए पूछा, 'सबसे बड़ा पनौती कौन है ? कोई आइडिया?' अपने इस पोस्ट में उन्होंने राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी को भी टैग किया है। पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए विश्व कप के फाइनल मैच में भारतीय क्रिकेट टीम की हार के लिए कांग्रेस ने पीएम मोदी को 'पानौती' करार दिया। खुद राहुल गांधी ने सबसे पहले इसका इस्तेमाल किया था। लेकिन यह तंज अब कांग्रेस नेता पर ही आ गया है और तीन हिंदी भाषी राज्यों में पार्टी के पिछड़ते प्रदर्शन के लिए उन्हें जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। भारत निर्वाचन आयोग के शुरुआती रुझानों के अनुसार, भगवा पार्टी छत्तीसगढ़ में 55 सीटों, मध्य प्रदेश में 161 सीटों और राजस्थान में 112 सीटों पर आगे चल रही है - जो तीनों राज्यों में बहुमत के निशान से काफी ऊपर है।
एकमात्र राज्य जहां शुरुआती रुझान में कांग्रेस को अच्छी बढ़त मिल रही है वह है तेलंगाना, जहां 66 सीटों पर बढ़त है। भाजपा पहले ही जश्न मनाने की मुद्रा में आ गई है और पार्टी नेता "प्रचंड बहुमत" का दावा कर रहे हैं। भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, "रुझानों के मुताबिक हम अच्छी स्थिति में हैं। जब अंतिम नतीजे आएंगे तो हमें तीनों राज्यों में प्रचंड बहुमत मिलेगा।" केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिन्धिया ने कहा, "कांग्रेस लड्डू बना रही थी और बधाई के पोस्टर लगाए गए थे। जबकि हम चुपचाप अपना काम कर रहे थे...लाडली बहना योजना एक गेम-चेंजर है और इसका पूरा श्रेय शिवराज सिंह चौहान को जाता है।"