लंदन। मशहूर अभिनेत्री पामेला एंडरसन ने कहा है कि विकीलीक्स के संस्थापक जुलियन असांजे के साथ रोमांस की अफवाहों से वह ‘‘खुश’’ हैं। फीमेल फर्स्ट की एक रिपार्ट के अनुसार 49 वर्षीय अभिनेत्री को लंदन स्थित इक्वाडोर दूतावास में कई अवसरों पर देखे जाने के बाद दोनों के बीच रोमांस की खबरें फैली हैं। उन्होंने कहा, ''मैं जूलियन से विविएने वेस्टवुड के जरिए मिली थी। हमने तारीखें मिलाईं। मैं गलत दिन दूतावास पहुंच गई लेकिन निजी तौर पर जूलियन से मिलने में कामयाब रही। मैंने उनसे पूछा कि उन्हें क्या लगता है कि एक कार्यकर्ता के रूप पर मैं किस प्रकार से ज्यादा प्रभावी हो सकती हूं।’’
पामेला ने कहा, ''उसके बाद से मैं जूलियन के काफी करीबी जुड़ाव महसूस करती हूं। अपने सभी पूर्व पतियों और प्रेमियों की तुलना में मैं इस व्यक्ति के साथ ज्यादा बातचीत कर सकती हूं। हमारा इरादा रोमांटिक होने की बजाय एक ताकत के तौर पर जुड़ना है। अफवाहें खुशी देने वाली हैं। अगर मुझे किसी वैश्विक स्तर के नेता को चुनना और उसको समर्थन देना हो तो वह यकीनन जूलियन असांजे होंगे।''