By एकता | May 30, 2023
टीवी की मशहूर अभिनेत्री की श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी हिट फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' से अपना बॉलीवुड डेब्यू कर चुकी हैं। अभिनेत्री डेब्यू के बाद से लोगों को मदहोश कर रही हैं। हर दूसरे दिन पलक अपने सोशल मीडिया पर अपनी दिलकश तस्वीरें शेयर करती हैं, जो लाइमलाइट में बनी रहती हैं। इसी कड़ी को जारी रखने के लिए अभिनेत्री ने मंगलवार को अपनी लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की हैं। पलक की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं और लोगों के दिल मचलाती दिख रही हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों में, पलक तिवारी नारंगी और काले रंग की डीप नेक ड्रेस पहने नजर आ रही हैं। इस ग्लैमरस ऑउटफिट में अभिनेत्री बड़े ही सेक्सी पोज देती नजर आ रही हैं, जो लोगों के दिलों को धड़का रहे हैं। पलक की कातिलाना अदाएं देखने लायक है। अभिनेत्री की इन्हीं अदाओं पर हजारों सोशल मीडिया यूजर्स फिदा हो गए हैं।
तस्वीरों का कमेंट सेक्शन पलक की तारीफों से भरा हुआ है। एक सोशल मीडिया यूजर्स ने लिखा, 'समझ नहीं आ रहा है कि ड्रेस को देखूं या फिर पलक को, दोनों ही बहुत प्यारी लग रही है।' एक अन्य ने लिखा, 'भारत की क्वीन।' अन्य फैंस कमेंट सेक्शन में दिल और आग वाले इमोजी पोस्ट कर रहे हैं।