लड़के की आस में पाकिस्तानी गर्भवती महिला के सिर में ठोंकी गयी कील, पीर बाबा ने दी थी बेटा पैदा करने की गारंटी

By रेनू तिवारी | Feb 10, 2022

समय पूरी तरह से बदल चुका है लेकिन आज भी लोग जादू-टोने में काफी विश्वास रखते हैं। जहां शिक्षा-विज्ञापन के माध्यम से समाज से अंधविश्वास को खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है वहीं समाज में कुछ ऐसे भी लोग है जो छुपकर लोगों की मजबूरियों और डर का फायदा उठाकर अंधविश्वास को बढ़ावा दे रहे हैं। सच्चाई से अनभिग्य कुछ लोग ऐसे ढोंगियों की बात में आ जाते हैं और उनके बताएं काम को करने लगते हैं। अंधविश्वास का यह घिनौना कांड काफी समय से चलता आ रहा है और मासूम लोग इसका शिकार होते जा रहे हैं। 

 

इसे भी पढ़ें: रोजगार को लेकर गुमराह कर रहा है विपक्ष, संगठित-असंगठित क्षेत्र में बढ़ रही हैं नौकरियां: भाजपा


ताजा घटना पाकिस्तान से आयी है। जिसके सुनकर थोड़ी देर के लिए दिल घबरा जाएगा लेकिन बदकिस्मती से यह घटना पूरी तरह से सच हैं। पाकिस्तान में एक महिला की तीन बेटियां थी। वह अब चाहती थी कि उसके घर एक लड़का पैदा हो। गर्भवती महिला लड़के की चाह में एक पीर बाबा के चक्कर में पड़ गयी और इसी कारण उसकी जानपर बन आयी है। पीर बाबा ने एक टोटका बताते हुए महिला को सिर में कील ठोकने के लिए कहा गया, जिसके बाद महिला ने लड़के की चाहत में ढोंगी पीर की बात को मान लिया और अपने माथे पर दो इंच की कील ठुकवा ली। सिर के अंदर दो इंच की कील ठुकने के बाद महिला की हालत बिगड़ गयी जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया। 

 

इसे भी पढ़ें: हिजाब मामला: सुप्रीम कोर्ट ने सिब्बल की जल्द सुनवाई वाली अर्जी की खारिज, कहा- हाईकोर्ट को फैसला करने दें


शुरूआत में महिला ने नहीं बताया कि उसके सिर पर आखिर यह कील कहां से आयी लेकिन बाद में पूछताछ के बाद महिला ने अपना मुंह खोला और बताया की वह लड़का पैदा करने की चाह में पीर बाबा के पास गयी थी और पीर बाबा ने उसे ऐसा करने के लिए कहा। वह पीर बाबा की बात इस लिए मानी क्योंकि पीर बाबा ने यह दावा किया था कि ऐसा करने से उसकी आने वाली औलाद लड़का ही होगी।


स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, घायल महिला को उत्तर पश्चिमी पेशावर शहर के लेडी रीडिंग अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी खोपड़ी से कील निकालने के लिए उसकी सर्जरी की गई थी। महिला के एक्स-रे से पता चला कि पांच सेंटीमीटर (दो इंच) की कील ने महिला के माथे के ऊपरी हिस्से में छेद कर दिया था लेकिन उसका दिमाग छूट गया था। सुलेमान ने डॉन अखबार को बताया, "परिवार ने कहा कि वह घर पर थी और बेहोश हो गई।"


उन्होंने कहा, "उन्होंने इसे घर पर हटाने की कोशिश की, लेकिन नहीं कर सके," उन्होंने कहा कि डॉक्टरों ने मरीज का ऑपरेशन करने के बाद इसे सफलतापूर्वक हटा दिया। महिला तीन बेटियों की मां है। ऐसा कहा जाता है कि पीड़िता को कथित तौर पर उसके पति ने एक लड़के को जन्म देने की धमकी दी थी, और अगर उसने चौथी लड़की को जन्म दिया तो वह उसे छोड़ देगा।


स्थानीय मीडिया रिपोर्टों में दावा किया गया कि अल्ट्रासाउंड के माध्यम से यह पता चलने के बाद कि वह फिर से एक बेटी को जन्म देने वाली थी, इसके बाद महिला ने पीर बाबा का सहारा लिया। इस बीच, पेशावर पुलिस ने इस जघन्य घटना का संज्ञान लिया है और दंपति से संपर्क करने की प्रक्रिया में है। राजधानी सिटी पुलिस पेशावर (सीसीपीओ) अब्बास अहसान ने जियो न्यूज टीवी को बताया कि पीड़ित सहायता अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे महिला से मिल कर उसे सलाह दें और घटना का विवरण प्राप्त करें, यह कहते हुए कि “उसके पति और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


प्रमुख खबरें

आंध्र प्रदेश में अमेजन के Employee को शादी समारोह में पड़ा Heart Attack, हो गई मौत

America on India in Adani Case: भारत तो यार है हमारा, अडानी पर राष्ट्रपति का चौंकाने वाला बयान

भारत में एकात्म मानववाद के सिद्धांत को अपनाकर हो आर्थिक विकास

IPL 2025 का शेड्यूल जारी, अगले तीन सीजन के लिए तारीखों का ऐलान, देखें पूरी डिटेल