पाक में इसाई व्यक्ति को ईशनिंदा के आरोप में गिरफ्तार किया गया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 23, 2017

लाहौर। पाकिस्तान के लाहौर में इस्लाम के खिलाफ कथित तौर पर टिप्पणी करने वाले एक इसाई व्यक्ति को ईशनिंदा के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि अशफाक मसीह को कुछ दिन पहले ग्रीन टाउन की मरियम कॉलोनी से तब गिरफ्तार किया गया जब उसके ही इलाके के किसी शख्स ने उस पर इस्लाम के खिलाफ बोलने का आरोप लगाया। मसीह की उम्र 20 से 30 साल के बीच है।

 

मानवाधिकार कार्यकर्ता नेपोलियन कयूम ने डॉन अखबार को बताया कि मसीह एक साइकिल मिस्री है। उसका एक ग्राहक से पैसों को लेकर कोई विवाद हो गया था। कयूम ने कहा, 'मसीह ने अपनी सेवा के लिए 35-40 रुपये की मांगे थे, लेकिन अशफाक पूरा भुगतान नहीं करना चाहता था। दोनों के बीच तीखी बहस हो गई और लोग वहां इकट्ठा हो गए और किसी ने मसीह के खिलाफ ईशनिंदा का आरोप लगा दिया। मौके पर पुलिस को बुलाया गया और मसीह को ग्रीन हाउन थाने ले जाया गया।

 

प्रमुख खबरें

Bollywood Wrap Up | ऑनलाइन ठगी का शिकार हुए Arjun Kapoor, फैंस को दी इस चीज की सख्त वॉर्निंग

भ्रष्टाचार के आरोप में फंसे ताइवान के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रहे वेन-जे, हो सकती है 28 साल की जेल

Health Tips: इन लोगों को भूल से भी नहीं खाना चाहिए आंवला, सेहत पर होगा बुरा असर

Pros And Cons Of Vibrators । मजे देने वाले वाइब्रेटर कर सकते हैं हालत खराब, संभलकर करें इनका इस्तेमाल