पाकिस्तानी सेना ने पुंछ में नियंत्रण रेखा के पास अग्रिम चौकियों पर गोलाबारी की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 17, 2020

जम्मू। पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास अग्रिम चौकियों पर गोलियां चलाईं एवं गोलाबारी की। रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि सीमा-पार से गोलीबारी सुबह करीब आठ बजकर 40 मिनट पर देगवार सेक्टर में हुई जिसके बाद भारतीय सेना ने भी जवाबी कार्रवाई की।

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में आईएसआईएस के चार आतंकवादी मारे गए

उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी गोलीबारी में किसी भारतीय को नुकसान नहीं पहुंचा है। प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ उन्होंने पहले छोटे हथियारों से गोलीबारी शुरू की और बाद में करीब साढ़े नौ बजे मोर्टार के गोले दागे।” साथ ही बताया कि अंतिम सूचना मिलने तक दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी जारी थी।

पाकिस्तान की इस कार्रवाई ने नियंत्रण रेखा पर हफ्ते भर रही शांति को भंग कर दिया। पाकिस्तान ने इससे पहले नौ मई को देगवार में और दो दिन पहले पुंछ के किरनी, कस्बा और शाहपुर सेक्टर में संघर्ष-विराम का उल्लंघन किया था।

प्रमुख खबरें

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी

Kazakhstan Plane Crash पर आया रूस का बयान, मार गिराए जाने के दावे पर जानें क्या कहा?