भारतीय सीमा के पास हथियार ला रहा था पाकिस्तान, बलूचों ने कर दिया तगड़ा हमला

FacebookTwitterWhatsapp

By अभिनय आकाश | Apr 26, 2025

भारतीय सीमा के पास हथियार ला रहा था पाकिस्तान, बलूचों ने कर दिया तगड़ा हमला

भारत के ताबड़तोड़ फैसलों के बीच पाकिस्तान में बॉर्डर से लेकर गली मोहल्लों तक दहशत फैली हुई है। भारत ने पाकिस्तान के पास सबसे पहले मिसाइल टेस्ट किया। उसके बाद लड़ाकू विमानों के साथ युद्धाभ्यास शुरू कर दिया। अब तो भारत ने राजस्थान के रेगिस्तान में थार टैंक उतार दिए हैं। इन तस्वीरों को देख पाकिस्तान वैसे ही पागल हो पड़ा है। आने वाले तूफान को देखते हुए पाकिस्तान ने घबराहट में अपने सैनिकों और हथियारों को एलओसी पर लाना शुरू कर दिया है। सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें वायरल हो रही है, जिसमें पाकिस्तान की सेना टैंकों को एलओसी के पास ला रही है। लेकिन पाकिस्तान को इस बेवकूफी की कीमत चुकानी पड़ गई। पाकिस्तानी सेना का ध्यान एलओसी पर था लेकिनइसी का फायदा उठाकर बलूचों ने पाकिस्तान पर बहुत बड़ा हमला कर दिया। बलूचिस्तान के लड़ाकों ने पाकिस्तानी सेना के 10 से 15 सैनिक मार दिए हैं। 

इसे भी पढ़ें: हो गया तगड़ा एक्शन, हिल गए सारे देश! परमाणु बम की धमकी दे रहा पाकिस्तान, अमेरिका इंजन ही लॉक कर देगा?

बलोच लोकेशन आर्मी ने दावा किया है कि उसने क्वेटा के मार्गेट इलाके में पाकिस्तान सेना पर हमला करके उसके दर्जन भर जवानों को मार दिया है। बला के मुताबिक यह हमला रिमोट कंट्रोल्ड इम्प्रोवाइजड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईइडी) के जरिए किया गया है जिसमें सेना का वाहन पूरी तरह से तबाह हो गया है। यह इलाका लंबे समय से बलूच विद्रोहियों की गतिविधियों का केंद्र रहा है। हमले को लेकर पाकिस्तान की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। 

इसे भी पढ़ें: Pahalgam Attack: पाकिस्तान के समर्थन में पोस्ट को लेकर 9 गिरफ्तार, हिमंता बोले- यह बर्दाश्त नहीं, कड़ी कार्रवाई होगी

बलूच लिबरेशन आर्मी के स्वतंत्रता सेनानियों ने तीन अलग-अलग हमलों में जमुरान, कोलवाह और कलात में पाकिस्तानी सेना पर कब्जा किया। इन हमलों में रिमोट-कंट्रोल आईईडी और सशस्त्र हमले शामिल थे, जबकि कुछ स्थानों पर दुश्मन की सुरक्षा चौकियों पर भी कब्जा किया गया। पहले ऑपरेशन में, बीएलए के स्वतंत्रता सेनानियों ने रिमोट-कंट्रोल आईईडी हमले में जमुरान के तिगरान, वाकाह इलाके में एक ट्रक को निशाना बनाया, जो कब्जे वाले पाकिस्तानी सेना के काफिले का हिस्सा था। विस्फोट के परिणामस्वरूप, चार दुश्मन कर्मियों को मौके पर ही मार दिया गया और कम से कम चार अन्य घायल हो गए, जबकि ट्रक पूरी तरह से नष्ट हो गया। 

इसे भी पढ़ें: जयपुर में मस्जिद के बाहर पाकिस्तान मुर्दाबाद के पोस्टर लगाने पर बवाल, भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य पर मामला दर्ज

दूसरा ऑपरेशन कल रात कोलवाह के रोध क्षेत्र के रोडोखान में किया गया, जहां स्वतंत्रता सेनानियों ने भारी हथियारों के साथ पाकिस्तानी सेना के शिविर पर हमला किया। इस हमले में दुश्मन हताहत हुए, जबकि सेनानियों ने शिविर में लगे जासूसी कैमरों को भी निशाना बनाया और नष्ट कर दिया। तीसरा ऑपरेशन सोमवार रात को कलात के शेखरी, मोरगंड इलाके में किया गया, जहां स्वतंत्रता सेनानियों ने आधुनिक स्वचालित हथियारों और रॉकेटों के साथ सैन्य चौकियों और सुरक्षा चौकियों पर एक साथ हमला किया। इस हमले में दुश्मन के तीन जवान मारे गए, जबकि घायलों सहित कम से कम आठ जवान चौकियों से भाग गए। हमले के दौरान, दुश्मन सेना ने सुदृढीकरण के लिए क्षेत्र में आगे बढ़ने का प्रयास किया, लेकिन स्वतंत्रता सेनानियों के आगे के हमलों में दुश्मन सेना को और अधिक नुकसान हुआ। 

प्रमुख खबरें

Vat Savitri Vrat 2025: अखंड सौभाग्य के लिए महिलाएं करती हैं वट सावित्री व्रत

Sunil Dutt Death Anniversary: रेडियो अनाउंसर से बॉलीवुड के सुपरस्टार तक सुनील दत्त ने ऐसे तय किया सफर, जानिए रोचक बातें

PBKS vs DC Highlights: दिल्ली ने तोड़ा पंजाब का टॉप-2 में आने का सपना, उठाना पड़ सकता है नुकसान

MS Dhoni रविवार को खेलेंगे अपना आखिरी मैच! अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम दिख सकता है पीला