अमेरिका के साथ दीर्घकालिक, बहुआयामी संबंध चाहता है पाकिस्तान: सेना प्रमुख बाजवा

FacebookTwitterWhatsapp

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 14, 2021

अमेरिका के साथ दीर्घकालिक, बहुआयामी संबंध चाहता है पाकिस्तान: सेना प्रमुख बाजवा

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने शुक्रवार को कहा कि इस्लामाबाद अमेरिका के साथ दीर्घकालिक और बहुआयामी संबंध चाहता है। बाजवा ने पाकिस्तान में अमेरिका की राजदूत से मुलाकात की और पारस्परिक हित के मुद्दों और अफगानिस्तान में सुरक्षा स्थिति पर चर्चा की। सेना ने कहा कि पाकिस्तान में अमेरिकी दूतावास प्रभारी एंजेला एगेलर ने रावलपिंडी में सेना के मुख्यालय में सेना प्रमुख (सीओएएस) बाजवा से मुलाकात की।

इसे भी पढ़ें: स्वतंत्रता संग्राम में वैज्ञानिकों की भूमिका को रेखांकित करने के लिए 20-21 अक्टूबर को सम्मेलन

बयान में कहा गया कि बैठक के दौरान दोनों देशों के आपसी हित के मामलों, अफगानिस्तान में मौजूदा सुरक्षा स्थिति तथा विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग पर चर्चा की गई। बयान के अनुसार, ‘‘सेना प्रमुख ने कहा कि पाकिस्तान अमेरिका के साथ दीर्घकालिक और बहुआयामी टिकाऊ संबंध बनाए रखना चाहता है।’’ बाजवा ने यह भी कहा कि पाकिस्तान अफगान शांति प्रक्रिया के लिए प्रतिबद्ध है और शांतिपूर्ण समाधान के लिए सभी हितधारकों के साथ काम करना जारी रखेगा।

प्रमुख खबरें

CBI at Bhupesh Baghel Residence | सीबीआई ने भूपेश बघेल के आवास पर छापेमारी की, छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम की आयी व्यंगात्मक प्रतिक्रिया

CBI at Bhupesh Baghel Residence | सीबीआई ने भूपेश बघेल के आवास पर छापेमारी की, छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम की आयी व्यंगात्मक प्रतिक्रिया

महाराष्ट्र: पालघर में गोदाम में लगी आग, कई टन अनाज जलकर खाक

कोल इंडिया ने कोयले से कृत्रिम प्राकृतिक गैस कारोबार के लिए अनुषंगी बनाई

‘एक देश एक चुनाव’ विधेयक संविधान के किसी भी प्रावधान का उल्लंघन नहीं करते : अटॉर्नी जनरल