By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 26, 2025
महाराष्ट्र के पालघर जिले में आदिवासी विकास निगम के गोदाम में मंगलवार को आग लग जाने से परिसर में रखा खाद्यान्न का बड़ा भंडार खाक हो गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि तड़के लगी इस आग में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। पालघर जिले के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ प्रमुख विवेकानंद कदम ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए पानी के टैंकरों और स्थानीय दमकल के वाहनों को लगाया गया।
उन्होंने कहा कि आग के दो घंटे में बुझा लिया गया। अधिकारी ने बताया कि स्थानीय किसानों से खरीदा गया लगभग 100 टन अनाज आग में नष्ट हो गया। उन्होंने बताया कि आग लगने का कारण फिलहाल पता नहीं लग पाया है।