पाकिस्तान के दागी खिलाड़ियों को किराना स्टोर खोल लेना चाहिए: रमीज राजा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 13, 2020

कराची।  पाकिस्तान के पूर्व कप्तान रमीज राजा ने फिक्सिंग में शामिल देश के क्रिकेटरों को सुझाव दिया है कि उन्हें ‘किराने की दुकान खोल लेनी चाहिए’’। रमीज ने स्पॉट फिक्सिंग के दोष में लंबे समय तक प्रतिबंधित रहे और जेल की सजा काट चुके मोहम्मद आमिर जैसे खिलाड़ियों को राष्ट्रीय टीम में जगह देने की आलोचना की। उन्होंने कहा, ‘‘अगर आप मुझे से पूछेंगे तो मेरा सुझाव होगा कि इन दागी क्रिकेटरों को राशन की दुकान खोल लेनी चाहिए।’’ 

 

इसे भी पढ़ें: इस दिग्गज खिलाड़ी की कप्तानी में जब भारतीय टीम ने जीता था अपना पहला एशिया कप खिताब

पूर्व सलामी बल्लेबाज ने दागी खिलाड़ियों को खेल में वापस लाने की आलोचना करते हुए कहा कि इससे पाकिस्तान क्रिकेट को काफी नुकसान पहुंचा है उन्होंने आमिर का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि बड़े नामों को छूट देने से पाकिस्तान क्रिकेट को भी नुकसान पहुंचा है।’’ उन्होंने पाकिस्तानी के युवा बल्लेबाज बाबर आजम की तारीफ करते हुए कहा कि अगर सही माहौल मिला तो वह भारतीय कप्तान विराट कोहली से अच्छा प्रदर्शन कर सकते है। उन्होंने कहा, ‘‘इसमें कोई शक नहीं बाबर आजम में क्षमता है, वह विश्व स्तरीय खिलाड़ी है।’’ 

 

इसे भी पढ़ें: वर्चुअल मैड्रिड ओपन में ऑनलाइन एक दूसरे से भिड़ेंगे टेनिस स्टार

रामीज ने कहा, ‘‘ जब लोग बाबर की तुलना विराट कोहली और स्टीव स्मिथ जैसे खिलाड़ियों से करते हैं और इस बारे में मुझे से पूछते है तो मैं कहता हूं कि वह कोहली से भी बेहतर कर सकते हैं लेकिन उन्हें एक खिलाड़ी और कप्तान के रूप में खुद को अभिव्यक्त करने के लिए अनुकूल माहौल और स्वतंत्रता की जरूरत है।

प्रमुख खबरें

Manipur में फिर भड़की हिंसा, कटघरे में बीरेन सिंह सरकार, NPP ने कर दिया समर्थन वापस लेने का ऐलान

महाराष्ट्र में हॉट हुई Sangamner सीट, लोकसभा चुनाव में हारे भाजपा के Sujay Vikhe Patil ने कांग्रेस के सामने ठोंकी ताल

Maharashtra के गढ़चिरौली में Priyanka Gandhi ने महायुति गठबंधन पर साधा निशाना

सच्चाई सामने आ रही, गोधरा कांड पर बनी फिल्म The Sabarmati Report की PMModi ने की तारीफ