Kashmir को लेकर पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद, क्या होगा मोदी सरकार का काउंटर प्लान? प्रभासाक्षी के सवाल पर विदेश मंत्रालय ने किया खुलासा

FacebookTwitterWhatsapp

By अभिनय आकाश | Sep 12, 2024

Kashmir को लेकर पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद, क्या होगा मोदी सरकार का काउंटर प्लान? प्रभासाक्षी के सवाल पर विदेश मंत्रालय ने किया खुलासा

जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर यूके में कुछ संगठनों ने भारत के खिलाफ दुष्प्रचार करते हुए आरोप लगाए। पाकिस्तान एजेंडा को आगे बढ़ाया। जिसके जावब में भारतीय समुदाय ने भी वहां प्रदर्शन किया है। पाकिस्तान की तरफ से चुनाव को देखते हुए और भी दुष्प्रचार चलाए जाएंगे। ऐसे में भारत सरकार का क्या स्टैंड हो सकता है? प्रभासाक्षी के सवाल पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि दुष्प्रचार किसी भी प्रकार का हो वो अच्छा नहीं होता है। कोई भी दुष्प्रचार हमारे खिलाफ चल रहा हो उसका हम विरोध करते हैं। 

इसे भी पढ़ें: महबूबा, अब्दुल्ला सभी का डर एक, कश्मीर की सियासत को कैसे बदल सकता है इंजीनियर?

जहां तक भारतीय समुदाय ने दुष्प्रचार के खिलाफ आवाज उठाई ये अच्छी बात है। भारतीय समुदाय जो बाहर में रह रहे हैं वो भी चाहते हैं कि देश में तरक्की हो। देश सही दिशा में जाए। कोई भी दुष्प्रचार हो उसकी तो हमें निंदा करनी चाहिए। जम्मू-कश्मीर से ताल्लुक रखने वाले लोगों सहित प्रवासी भारतीय समूहों ने पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित आतंकवाद के बारे में जागरूकता बढ़ाने और एक संसदीय कक्ष में आयोजित एजेंडा कार्यक्रम के खिलाफ लंदन में ब्रिटिश संसद परिसर के पास प्रदर्शन किया। ब्रिटिश-भारतीय समुदाय के कई प्रमुख सदस्यों ने प्रदर्शनकारियों को संबोधित किया, जिनमें इंडो-यूरोपियन कश्मीर फोरम के अध्यक्ष कृष्ण भान भी शामिल थे। 

इसे भी पढ़ें: जम्मू में हिंदू मतदाताओं के ध्रुवीकरण के जरिये 35:10 के फॉर्मूले पर जीत के प्रयास में बीजेपी

भान ने इस बात पर प्रकाश डाला कि किस तरह से कश्मीर के बारे में पश्चिमी देशों में होने वाले विमर्श के दौरान दशकों से कश्मीरी हिंदुओं की दुर्दशा को नजरअंदाज किया गया है। यह सभा तथाकथित ऑल पार्टीज कश्मीर कॉन्फ्रेंस के जवाब में आयोजित की गई थी, जिसके बारे में प्रदर्शनकारियों ने कहा कि इसे जम्मू-कश्मीर की जमीनी हकीकत को नजरअंदाज करते हुए पाकिस्तान के एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। 

  

प्रमुख खबरें

स्पैडेक्स परीक्षण भारत के अपने अंतरिक्ष स्टेशन, आगे के मिशन में मददगार होगा: Jitendra Singh

बंगाल सरकार ने संदेशखली की महिलाओं के खिलाफ झूठे आरोप गढ़े : Shubhendu Adhikari

चीन-रूस संबंधों में प्रगाढ़ता आ रही है : Xi Jinping ने पुतिन को नए साल के संदेश में कहा

हरीश रेड्डी की अध्यक्षता वाले गोल्फ संघ को आईओए प्रमुख PT Usha ने मान्यता दी