By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 11, 2020
भारी गोलाबारी में छह मकान क्षतिग्रस्त हो गये और कई मवेशी भी मर गये। अधिकारियों ने बताया कि सीमा के आसपास रह रहे लोगों ने अपनी जान बचाने के लिए भूमिगत बंकरों में शरण लिया क्योंकि उनके गांवों पर मोर्टार बम बरसाये गये। अधिकारियों के अनुसार फिर रात में करीब 08:45 बजे पाकिस्तान ने पुंछ के बालाकोट सेक्टर में बिना उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी की और मोर्टार दागकर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। उनके मुताबिक भारतीय सेना इसका मुंहतोड़ जवाब दे रही है। इलाके से अंतिम रिपोर्ट मिलने तक दोनों ओर से गोलाबारी जारी थी।