सेनाओं को मिली छूट से पाकिस्तान के होश उड़े: स्मृति ईरानी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 01, 2019

आगरा। केन्द्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने शु्क्रवार को कहा कि भारतीय सेनाओं को मिली छूट से पाकिस्तान के होश उड़ गये हैं। भाजपा के अभियान ‘भारत के मन की बात, मोदी के साथ’ के अंतर्गत महिलाओं के मन की बात सुनने के लिए ईरानी आगरा कॉलेज के गंगाधर शास्त्री भवन में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचीं थी। उन्होंने कहा कि पुलवामा में वीर सैनिकों के शहीद होने के बाद पूरे देश में आक्रोश था। पूरा देश चाहता था कि आतंकवादियों के सरपरस्तों को जवाब मिले।इसके बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सख्त कदम उठाया और भारतीय सेनाओं को छूट दी। इसके बाद पाकिस्तान के होश उड़ गये। 

 

ईरानी ने शहर की महिलाओं की हर बात को ध्यान से सुनते हुए उनके हर सवाल का जवाब बेबाकी से दिया। भाजपा को वोट क्यों दें, इस सवाल पर ईरानी ने मोदी और योगी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि नये भारत के निर्माण के लिए भाजपा को वोट दें। किसानों के सम्मान के लिए, महिलाओं को खुले में शौच जाने से रोकने, आतंकवादी हमलों का जवाब देने के लिए भाजपा को वोट करें।

इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी अपना पीआर किए बगैर पांच मिनट भी नहीं रह सकते: राहुल

 

रेणुका डंग नामक एक महिला ने निजी क्षेत्र में मातृत्व अवकाश के बारे में पूछा। इस पर ईरानी ने कहा कि पॉलिसी मैटर के बाद न्यायपूर्वक और नीतिपूर्वक निर्णय लेना होता है। प्रधानमंत्री ने मानवता दिखाते हुए 26 सप्ताह के अवकाश का प्रावधान घोषित किया है। केंद्रीय हिंदी संस्थान की श्रीलंका की एक छात्रा ने पूछा विदेशी महिला पर्यटकों की संख्या बढ़ी है और उनकी सुरक्षा के क्या इंतजाम हैं, इस पर ईरानी ने कहा प्रधानमंत्री महिलाओं की सुरक्षा के प्रति गंभीर हैं। 

 

प्रमुख खबरें

सर्दियों में इस विटामिन की कमी से ड्राई होने लगती है स्किन, डाइट में शामिल करें ये 5 फूड

Delhi की हालत देख परेशान हुए उपराज्यपाल, Arvind Kejriwal ने दिया आश्वासन, कहा- कमियों को दूर करेंगे

PM Modi को Kuwait के सर्वोच्च सम्मान द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर से किया गया सम्मानित

PM Narendra Modi के कुवैत दौरे पर गायक मुबारक अल रशेद ने गाया सारे जहां से अच्छा