वकीलों ने किया हाफिज सईद का बचाव,कहा- उनका आतंक वित्तपोषण के आरोपों से कोई संबंध नहीं

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 16, 2020

लाहौर। पाकिस्तान की एक आतंकवाद-रोधी अदालत ने मुंबई हमले के षडयंत्रकर्ता हाफिज सईद के खिलाफ आतंक वित्तपोषण के मामले में बुधवार को मैराथन सुनवाई की। इस दौरान उसके वकीलों ने उसके बचाव में अदालत के सामने छह घंटे तक अपनी दलीलें पेश कीं।

इसे भी पढ़ें: टेरर फंडिंग मामले में हाफिज सईद ने कोर्ट में खुद को बताया निर्दोष

 

वकीलों ने कहा कि सईद का आतंक वित्तपोषण के आरोपों से कोई संबंध नहीं है और ट्रस्ट (सईद और अन्य द्वारा गठित) के नाम पर अधिगृहीत की गई जमीन मदरसों और मस्जिदों की स्थापना के लिए इस्तेमाल की गई है।

इसे भी पढ़ें: हाफिज सईद और उसके सहयोगियों के खिलाफ अभियोजन पक्ष के गवाहों से जिरह पूरी

अदालत के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया, ‘‘हाफिज सईद के वकीलों नसीरुद्दीन नैय्यर और इमरान फजल गुल ने सईद और उसके तीन निकट सहयोगियों प्रोफेसर जफर इकबाल, अब्दुस सलाम बिन मुहम्मद और मुहम्मद अशरफ के खिलाफ आतंक वित्तपोषण के आरोपों की सुनवाई के दौरान लाहौर स्थित आतंकवाद रोधी अदालत में छह घंटे से अधिक समय तक अपनी दलीलें पेश कीं।’’ आतंकवाद-रोधी अदालत (एटीसी) ने सुनवाई बृहस्पतिवार के लिए स्थगित कर दी।

 

इसे भी देखें-3 दोस्तों ने Pakistan को Blacklist होने से बचा लिया, 4 महीनों की मिली मोहलत #FATF

 

प्रमुख खबरें

मणिपुरी आदिवासी महिला की जलाकर हत्या की गयी : पोस्टमार्टम रिपोर्ट

विधानसभा चुनाव तय करेगा कि राज्य फुले, आंबेडकर व शाहू का है या मोदी, शाह व अदाणी का : उद्धव

ट्रक की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार दो लोगों की मौत

फरीदाबाद में कोहरे के कारण राजमार्ग पर कई वाहनों की टक्कर में 10 लोग घायल