लॉकडाउन के बीच PAK खिलाड़ियों ने ऑनलाइन ऐप के जरिये खेला क्रिकेट

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 08, 2020

इस्लामाबाद। कोविड-19 महामारी के कारण पाकिस्तान में लागू लॉकडाउन से घर में बैठकर बोरियत महसूस कर रहे पाकिस्तान के क्रिकेटरों ने ऑनलाइन बातचीत करने वाले एक ऐप के जरिये क्रिकेट खेला जहां टेस्ट टीम के बल्लेबाज शान मसूद ने हेल्मेट पहन कर आभासी बल्लेबाजी की। तीस साल के मसूद टीम के खिलाड़ियों के साथ वीडियो-चैटिंग कर रहे थे तभी अचानक किसी के हाथ में गेंद देखकर उन्होंने क्रिकेट खेलने का फैसला किया।

इसे भी पढ़ें: खाली स्टेडियम में क्रिकेट खेलने को तैयार कोहली, पर इस बात की उन्हें कमी खलेगी

मसूद ने एएफपी से कहा, ‘‘हम लोग जूम (ऐप) पर बातचीत कर रहे थे और काफी रात हो चुकी थी। अचानक किसी ने गेंद उठा ली। फिर हमने इस तरह से ऑनलाइन खेलने का फैसला किया जैसे सच में खेल रहे हो।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह काफी हास्यास्पद था, मैंने हेलमेट पहना था। हसन अली गेंदबाजी कर रहे थे। इमाम उल हक क्षेत्ररक्षणऔर वहाब रियाज कप्तान का दारोमदार निभा रहे थे। हमने एक छोटा था मजाक वाला पल बना लिया था।’’ कोरोना वायरस संक्रमण के कारण दूसरे खेलों की तरह दुनिया भर क्रिकेट का खेल रूका हुआ है।

प्रमुख खबरें

Delhi Air Pollution के कारण दृश्यता हुई कम, धुंध छाने से कई उड़ानें और ट्रेनें बाधित

Kangana Ranaut की Emergency को आखिरकार मिली रिलीज डेट, इंदिरा गांधी की बायोपिक 2025 में होगी रिलीज

अब कनाड़ा में खालिस्तान बनने की प्रक्रिया शुरू

Manipur Violence | रह-रह के धधक रही है मणिपुर में हिंसा की आग! चारों और मौत ही मौत! अमित शाह की समीक्षा बैठक, क्या समस्या का हल निकाल पाएगी सरकार?