Viral News । पाकिस्तान के हाजी जान मोहम्मद बने 60वें बच्चे के पिता, आर्थिक तंगी के बावजूद और बढ़ाना चाहते हैं परिवार

By एकता | Jan 03, 2023

पाकिस्तान में बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा में रहने वाले हाजी जान मोहम्मद इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा में बने हुए हैं। दरअसल, हाजी जान मोहम्मद के घर में हाल ही में 60वें बच्चे का जन्म हुआ है। जी हाँ, सही पढ़ा आपने, जान मोहम्मद इस रविवार यानि 1 जनवरी को अपने 60वें के बच्चे के पिता बन गए हैं। बीबीसी को दिए एक इंटरव्यू में हाजी ने बताया, 'उनके 60 बच्चों में से 5 की मौत हो चुकी है और बाकी के 55 अभी जिंदा और स्वस्थ हैं।'

 

इसे भी पढ़ें: Raipur Playboy News । पर्चियों पर मोबाइल नंबर लिखकर घरों में फेंकता था युवक, वजह जानकर पुलिस हैरान, आपके भी उड़ जाएंगे होश


चौथी शादी करना चाहते हैं हाजी जान मोहम्मद

हाजी जान मोहम्मद पेशे से एक डॉक्टर हैं और क्वेटा शहर के ईस्टर्न बाईपास के पास एक क्लिनिक चलाते हैं। हाजी मोहम्मद, जिनकी उम्र 50 वर्ष हो चुकी है, अब तक तीन शादियां कर चुके हैं। हाजी मोहम्मद ने पहली शादी 1999 में की थी। उनकी पहली संतान, जो कि एक लड़की थी, की उम्र मौजूदा समय में 22 साल है। हाजी के घर में अब एक बेटे का जन्म हुआ है, जिसका नाम उन्होंने हाजी खुशहाल ख़ान रखा है। इतना ही नहीं हाजी और बच्चे करने के लिए एक और शादी करने की योजना बना रहे हैं। उन्होंने चौथी शादी की इच्छा जाहिर करते हुए कहा, 'मैंने अपने सभी दोस्तों से कहा है कि मेरी चौथी शादी के लिए लड़की ढूंढो। जीवन तेजी से कटता जा रहा है, इसलिए चौथी शादी के लिए प्रार्थना करें।'

 

इसे भी पढ़ें: Viral Video । माइनस 40 डिग्री तापमान में भांगड़ा करते नजर आए सरदार, वीडियो देख हैरान रह गए लोग


सरकार से लगायी मदद की गुहार

बढ़ती महंगाई के बीच इतने बड़े परिवार को संभालने को लेकर पूछे गए सवाल पर हाजी जान मोहम्मद ने बताया कि उनका कोई बड़ा कारोबार नहीं है। उनके क्लिनिक से ही घर और बच्चों का खर्चा चलता है। पहले के ज़माने में बच्चों के खर्च को लेकर ज्यादा दिक्कतें नहीं होती थी, लेकिन आज महंगाई में वृद्धि की वजह से आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इतना ही नहीं जान मोहम्मद ने अपने बच्चों की परवरिश के लिए सरकार से मदद की गुहार तक लगायी है। उन्होंने कहा कि बच्चे छोटे से थे तब दिक्कत नहीं होती थी, लेकिन अब उनको सैर पर लेकर जाना मुश्किल हो गया है। इसलिए अगर सरकार मुझे एक बस दे देती तो मैं अपने सभी बच्चों को आसानी से पाकिस्तान घुमाने ले जा सकूंगा।'

प्रमुख खबरें

IPL 2025: इन खिलाड़ियों को नहीं मिला कोई खरीददार, मेगा ऑक्शन में रहे अनसोल्ड

जिम्बाब्वे ने बड़ा उलटफेर कर पाकिस्तान को दी शिकस्त, 80 रन से जीता पहला वनडे

IPL 2025: सस्ते में निपटे ग्लेन मैक्सवेल, पंजाब किंग्स ने महज 4.2 करोड़ में खरीदा

IPL 2025 Auction: सनराइजर्स हैदराबाद ने ईशान किशन पर लगाया बड़ा दांव, 11.25 करोड़ में खरीदा