PM मोदी को मिला सर्वोच्च सम्मान तो जल-भुन गया पाकिस्तान, विदेश मंत्री ने कही ये बात

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 26, 2019

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा है कि देशों के द्विपक्षीय संबंध धार्मिक भावनाओं से ऊपर होते हैं। मीडिया में आयी खबर के अनुसार कुरैशी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खाड़ी देश के सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किये जाने को तवज्जो नहीं देने की कोशिश कर रहे थे। कुरैशी का यह बयान ऐसे समय में आया है जब पाकिस्तान की सीनेट के अध्यक्ष सादिक संजरानी ने यूएई की अपनी आधिकारिक यात्रा रविवार को रद्द कर दी। एक दिन पहले ही प्रधानमंत्री मोदी को यूएई के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ जायेद’ से सम्मानित किया गया था। संजरानी 25 से 28 अगस्त तक संसदीय शिष्टमंडल के साथ यूएई की यात्रा करने वाले थे।

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान सरकार पर बुकर पुरस्कार विजेता अरुधंती राय को है इतना भरोसा, समर्थन में दिया ये बड़ा बयान

जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा भारत द्वारा हटाये जाने और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांटे जाने के बाद पाकिस्तान कश्मीरी लोगों के जबरदस्त समर्थन में उतर आया है जिसके मद्देनजर उन्होंने अपनी यह यात्रा रद्द कर दी। ‘डॉन’ अखबार की खबर के अनुसार दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंध को बढ़ाने के अपने प्रयासों के लिये मोदी को इस पुरस्कार से नवाजे जाने पर कुरैशी ने कहा कि यूएई या किसी भी अन्य देश को अपनी पसंद के आधार पर देशों के साथ द्विपक्षीय संबंध बनाये रखने का हक है।

इसे भी पढ़ें: भारत और बहरीन ने वैश्विक समुदाय से आतंकवाद के इस्तेमाल को खारिज करने की अपील की

खबर में उनके हवाले से कहा गया कि अंतरराष्ट्रीय संबंध धार्मिक भावनाओं से ऊपर होते हैं। निवेश के संबंध में यूएई और भारत के संबंध का पुराना इतिहास रहा है। कुरैशी ने कहा कि मैं जल्द यूएई के विदेश मंत्री के साथ बैठक करूंगा और उन्हें कश्मीर के मौजूदा हालात की जानकारी दूंगा। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के भी यूएई के साथ सौहार्दपूर्ण संबंध हैं और एक बार जब उन्हें (यूएई के नेताओं को) तथ्यों का पता चलेगा मुझे उम्मीद है कि वे पाकिस्तान को निराश नहीं करेंगे। कुरैशी ने कहा कि यूएई और भारत के करीबी संबंध हैं क्योंकि ढेर सारे भारतीय वहां काम करते हैं।

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: जीता टी20 वर्ल्ड कप का खिताब, लेकिन झेलनी पड़ी इन टीमों से हार

यहां आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन किसी प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए, कुवैत में प्रवासी भारतीयों से बोले पीएम मोदी

चुनाव नियमों में सरकार ने किया बदलाव, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के सार्वजनिक निरीक्षण पर प्रतिबंध

BSNL ने OTTplay के साथ की साझेदारी, अब मुफ्त में मिलेंगे 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स