पाकिस्तान के हाथ से चली जाएगी Champions Trophy की मेजबानी! PCB ने जारी कर दिया ये बयान

By Kusum | Oct 07, 2024

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान को सौंपी गई है, लेकिन अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन रजा नकवी का बयान चर्चा का केंद्र बन गया है। भारत ने अब तक रुख स्पष्ट नहीं किया है कि वो अपनी टीम को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान भेजेगा या नहीं। इस बीच मोहसिन नकवी का बयान संकेत दे रहा है कि पाकिस्तान को शायद चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी खोने का डर सता रहा है। 


मोहसिन नकवी ने कहा कि, भारतीय टीम को यहां जरूर आना चाहिए। मुझे ऐसा नहीं लगता कि टीम इंडिया यहां आना कैंसिल करेगी या अपने प्लान को स्थगित कर देगी। हमें पूर्ण विश्वास है कि चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन पाकिस्तान में ही होगा। नकवी ने आगे ये भी कहा कि पाकिस्तान, भारत समेत अन्य सभी टीमों को आवभगत के लिए पूरी तरह तैयार है और चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियां समयानुसार चल रही हैं। पीसीबी आश्वस्त हैं कि पाकिस्तान के मैदान फरवरी के समय तक बहुत अच्छी हालत में आ चुके होंगे। 


पाकिस्तान द्वारा आईसीसी को बेजे गए प्रस्तावित शेड्यूल अनुसार चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी से शुरू होगी और फाइनल 9 मार्च को खेला जाएगा। भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी में खेलेगी या नहीं, इस विषय पर बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने बताया था कि टीम इंडिया किसी अन्य देश में खेलने जाएगी या नहीं, इसका फैसला केवल भारत सरकार के हाथों में है। 


प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: जीता टी20 वर्ल्ड कप का खिताब, लेकिन झेलनी पड़ी इन टीमों से हार

यहां आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन किसी प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए, कुवैत में प्रवासी भारतीयों से बोले पीएम मोदी

चुनाव नियमों में सरकार ने किया बदलाव, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के सार्वजनिक निरीक्षण पर प्रतिबंध

BSNL ने OTTplay के साथ की साझेदारी, अब मुफ्त में मिलेंगे 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स