पाकिस्तान का दावा, हमने भारत से जाधव के लिए वकील नियुक्त करने को कहा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 07, 2020

इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि उसने मौत की सजा पाए कुलभूषण जाधव के लिए वकील नियुक्त करने के वास्ते राजनयिक माध्यम से भारत से कहा है वहीं नयी दिल्ली ने कहा कि इस्लामाबाद ने अभी तक इस मामले में उसे कोई सूचना नहीं दी है। पाकिस्तान विदेश कार्यालय की प्रवक्ता आयशा फारूकी ने साप्ताहिक प्रेस वार्ता में कहा कि इस्लामाबाद उच्च न्यायालय ने सरकार को निर्देश दिया है कि भारत और जाधव को वकील नियुक्त करने के लिए “एक और मौका” दिया जाए। 

इसे भी पढ़ें: कुलभूषण जाधव मामले में पाकिस्तान से कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुयी: विदेश मंत्रालय

उन्होंने कहा, “इस्लामाबाद उच्च न्यायालय के तीन अगस्त के निर्देशों के बाद हमने राजनयिक माध्यम से भारतीय पक्ष से संपर्क किया और उन्हें इसकी सूचना दी।” उन्होंने कहा, “हम भारत के जवाब का इंतजार कर रहे हैं।” लेकिन नयी दिल्ली में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा, “हमें इस संबंध में पाकिस्तान की ओर से कोई सूचना नहीं मिली है।” श्रीवास्तव ने कहा कि इस मामले में पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय न्यायालय के आदेश को लागू करना चाहिए और भारत को संबंधित दस्तावेज मुहैया कराना चाहिए साथ ही जाधव को “बेरोकटोक, बाधारहित और बिना शर्त” राजनयिक पहुंच मुहैया करानी चाहिए।

प्रमुख खबरें

हाथरस में ट्रक और कार की टक्कर होने से चार लोगों की मौत

ओडिशा के राउरकेला में सीआईएसएफ कांस्टेबल ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या की

Chhota Rajan Admitted to AIIMS | अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन को इलाज के लिए दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया

Delhi Bomb Threats | दिल्ली पुलिस ने स्कूलों को पिछले 23 बम धमकी वाले ईमेल भेजने के मामले में 12वीं कक्षा के छात्र को हिरासत में लिया