हाथरस में ट्रक और कार की टक्कर होने से चार लोगों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 10, 2025

हाथरस जिले में घने कोहरे के बीच ट्रक और कार की टक्कर हो जाने से एक परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान बृजेश (38), उसकी पत्नी पूनम (35), उसके भाई श्याम सिंह (33) और उनके रिश्तेदार मुकेश (26) के रूप में हुई है।

ये सभी एटा के अलीगंज थाना क्षेत्र के मूल निवासी थे। उसने बताया कि यह परिवार मंगलवार को पूनम के इलाज के लिए मथुरा गया था और बुधवार की रात लौट रहा था। यह दुर्घटना हाथरस जिले के सिकंदरा राउ इलाके में रतिभानपुर गांव के निकट एटा-सिकंदरा-राऊ राजमार्ग पर हुई।

स्थानीय लोगों के मुताबिक, घने कोहरे में आवारा पशु को बचाने के चक्कर में कार डिवाडर को पार कर गई और सामने से तेजी से आ रहे ट्रक से टकरा गई। इस दुर्घटना में बृजेश, श्याम सिंह और मुकेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पूनम को अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

प्रमुख खबरें

Delhi NCR: ठंड के सितम से अभी नहीं मिलने जा रही राहत, अगले 2 दिनों में भारी बारिश का अनुमान

स्टीव स्मिथ को है 10 हजार टेस्ट रन पूरा न करने का मलाल, फैंस से कर दिया ये बड़ा वादा

Sakat Chauth 2025: कब है मनाया जाएगा सकट चौथ पर्व? क्यों मनाया जाता है यह पर्व, जानें पूजा सामग्री और शुभ मुहूर्त

Party Outfit: पार्टी के लिए पाना चाहती हैं स्टाइलिश लुक तो ट्राई करें वेलवेट जंपसूट, यहां देखें डिजाइंस