Pakistan Army Chief ने चुनाव प्रक्रिया में हस्तक्षेप के बेबुनियाद आरोपों पर निराशा जताई

FacebookTwitterWhatsapp

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 06, 2024

Pakistan Army Chief  ने चुनाव प्रक्रिया में हस्तक्षेप के बेबुनियाद आरोपों पर निराशा जताई

पाकिस्तान के शीर्ष सैन्य अधिकारी ने मंगलवार को इस बात को लेकर निराशा जताई कि राजनीति और मीडिया, खासकर सोशल मीडिया का एक वर्ग चुनाव प्रक्रिया में हस्तक्षेप के ‘बेबुनियाद आरोपों’ से सशस्त्र बलों को ‘बदनाम’ कर रहा है।

थल सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने यह टिप्पणी की। उन्होंने पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के अध्यक्ष शहबाज शरीफ के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के एक दिन बाद रावलपिंडी स्थित सेना मुख्यालय में आयोजित 263वें कोर कमांडर्स कॉन्फ्रेंस (सीसीसी) की अध्यक्षता की।

सेना के एक बयान के अनुसार, उन्होंने यह भी कहा कि सुरक्षा बलों ने चुनाव कराने के लिए एक सुरक्षित माहौल उपलब्ध कराया। पाकिस्तान में आठ फरवरी को आम चुनाव हुए थे, जिसमें व्यापक पैमाने पर धांधली होने के आरोप हैं।

प्रमुख खबरें

इलाहाबाद उच्च न्यायालय में हड़ताल शुक्रवार को भी जारी रहेगी

इलाहाबाद उच्च न्यायालय में हड़ताल शुक्रवार को भी जारी रहेगी

मेरे शासन मॉडल में भेदभाव की अनुमति नहीं: ममता बनर्जी

मेरे शासन मॉडल में भेदभाव की अनुमति नहीं: ममता बनर्जी

परिसीमन की प्रक्रिया आरक्षित आदिवासी, दलित सीट कम करने का एक छिपा हुआ एजेंडा है: सोरेन

नेपाल से भारत में अवैध तरीके से दाखिल हो रहा नीदरलैंड का नागरिक गिरफ्तार