तनावपूर्ण संबंधों के बीच पाकिस्तान, अफगानिस्तान व्यापार वार्ता करेंगे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 25, 2024

इस्लामाबाद।  पाकिस्तान और अफगानिस्तान के आपसी संबंधों में तनाव के बीच दोनों देश व्यापार से संबंधित मुद्दों पर चर्चा करेंगे। इस सिलसिले में पाकिस्तान के वाणिज्य मंत्रालय का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को अफगानिस्तान का दौरा करेगा। विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मुमताज जहरा बलूच ने कहा कि वाणिज्य सचिव खुर्रम आगा व्यापार संबंधी मामलों पर चर्चा के लिए 25 मार्च को अफगानिस्तान की दो दिवसीय यात्रा करेंगे। 


उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, पाकिस्तान, अफगानिस्तान के साथ व्यापार और आपसी संबंधों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। प्रतिनिधिमंडल के अन्य सदस्यों में वाणिज्य मंत्रालय की संयुक्त सचिव मारिया काजी औरअतिरिक्त सचिव वाजिद अली खान शामिल हैं। अफगानिस्तान ने भी यात्रा की पुष्टि की है।

प्रमुख खबरें

Paralympics 2024: नवदीप ने भाला फेंक में निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से जीता सिल्वर, भारत की झोली में 29वां मेडल

Paris Paralympic 2024: सिमरन ने महिलाओं की 200 मीटर रेस में जीता ब्रॉन्ज मेडल, भारत की झोली में आया 28वां पदक

आखिरी बार अप्रैल 2023 में बजरंग पूनिया ने जीता था पदक, नौकरी छोड़ राजनीति में की एंट्री, देखें पहलवान की Networth

बृजभूषण सिंह ने विनेश फोगाट पर साधा निशाना, कहा- वह किसी दिन राहुल गांधी को भी फंसा सकती हैं...