By Kusum | Dec 26, 2023
मेलबर्न में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। वहीं पहले दिन बारिश के कारण महज 66 ओवर का ही मैच खेला गया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक तीन विकेट पर 187 रन बना लिए हैं। मार्नस लाबुशेन 44 और ट्रेविस हेड 9 रन बनाकर नॉटआउट लैटे हैं। लेकिन इस मैच के बीच में कुछ ऐसा हुआ जिसने सबका मनोरंजन किया।
दरअसल, पहली पारी के 48वें ओवर में मेलबर्न ग्राउंड पर कबूतरों ने हमला बोल दिया। मार्नस लाबुशेन और पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली ने मिलकर इन कबूतरों से सबको निजात दिलाई।
बता दें कि, कबूतरों को भगाने के लिए मार्नस लाबुशेन ने बल्ला हवा में लहराया तो हसन अली ने दौड़ाकर इन कबूतरों को मैदान से उड़ाया।
वहीं दोनों टीमों के बीच की सीरीज की बात करें तो पहले मैच में पाकिस्तान को 360 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद से सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 1-0 से आगे हैं।